mynation_hindi

हिंदू बॉयफ्रेंड के कारण आमिर खान ने बेटी को कर दिया था कमरे में बंद, अब इरा ने कराया बोल्ड फोटोशूट

Published : Aug 06, 2019, 09:31 AM IST

फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अब बोल्ड अवतार में आ रही हैं। इरा खान ने फोटोशूट कराया है जिसमें उसका सेक्सी लुक दिख रहा है। जबकि कुछ दिन पहले इरा खान अपने बॉयफ्रेंड  को लेकर तब सुर्खियों में आयी थी तब उसके पिता ने हिंदू प्रेमी होने का कारण उसे कमरे में बंद किया था। हालांकि उस वक्त आमिर खान की सोशल मीडिया में किरकिरी भी हुई थी। इरा ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है उससे पहले उनके इंस्टाग्राम पर 78,000 फॉलोअर्स बन गए हैं। हालांकि ये कहा जा रहा है कि वह जल्द ही किसी फिल्म देख सकती हैं। क्योंकि स्टार के बच्चे होने के कारण उन्हें इसका फायदा मिल जाता है।

PREV
111
हिंदू बॉयफ्रेंड  के कारण आमिर खान ने बेटी को कर दिया था कमरे में बंद, अब इरा ने कराया बोल्ड फोटोशूट
इरा खान इन फोटोज में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।
इरा खान इन फोटोज में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।
211
इरा को एक्टिंग से ज्यादा फिल्म-मेकिंग पसंद है।
इरा को एक्टिंग से ज्यादा फिल्म-मेकिंग पसंद है।
311
इरा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इरा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
411
इरा खान ने फोटोशूट कराया है जिसमें उसका सेक्सी लुक दिख रहा है।
इरा खान ने फोटोशूट कराया है जिसमें उसका सेक्सी लुक दिख रहा है।
511
इरा के इंस्टाग्राम पर 78,000 फॉलोअर्स हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फोटोज अपलोड की हैं।
इरा के इंस्टाग्राम पर 78,000 फॉलोअर्स हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फोटोज अपलोड की हैं।
611
फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अब बोल्ड अवतार में आ रही हैं।
फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अब बोल्ड अवतार में आ रही हैं।
711
इरा ने अपने प्रेमी विशाल कृपलानी के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल की थी।
इरा ने अपने प्रेमी विशाल कृपलानी के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल की थी।
811
इरा ने अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इरा ने अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
911
इरा ने अपने प्रेमी विशाल कृपलानी के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल की थी।
इरा ने अपने प्रेमी विशाल कृपलानी के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल की थी।
1011
आमिर खान भी ये बता चुके हैं कि बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों बॉलीवुड में आना चाहते हैं।
आमिर खान भी ये बता चुके हैं कि बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों बॉलीवुड में आना चाहते हैं।
1111
इरा ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है
इरा ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है

Latest Stories