क्या आपने पीली सा़ड़ी में मलाइका का देखा है सेक्सी और हॉट अवतार
आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अकसर अपने हॉट लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। मलाइका के फीगर के क्या कहने। तभी तो करीब 44 बसंत को पार कर चुकी मलाइका आज भी 26 से ज्यादा नहीं लगती हैं। मलाइका ने हाल ही में अपना पीली साड़ी में फोटशूट कराया है। इन फोटोओं को देखकर हर कोई उनके स्टाइलक और हॉट लुक्स की तारीफ कर रहा है।