Published : Jun 04, 2019, 07:33 PM ISTUpdated : Jun 04, 2019, 07:34 PM IST
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने लंबी स्कर्ट पहनकर अपने प्रशंसकों पर जादू कर दिया। उनकी स्कर्ट दिखने में भारतीय लहंगे जैसी लग रही थी। उन्होंने सीएफडीए फैशन अवॉर्ड के दौरान यह ड्रेस पहनी।
जेनिफर की यह ड्रेस टू पीस में थी। जिसे मशहूर डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है।
जेनिफर की यह ड्रेस टू पीस में थी। जिसे मशहूर डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है।
26
जेनिफर लोपेज ने 4 जून की रात को सीएफडीए फैशन अवॉर्ड समारोह में शिरकत की थी। उनकी शानदार ड्रेस ने रेड कार्पेट पर आग लगा दी। खास बात यह थी कि इस ड्रेस में जेनिफर से सिक्स पैक ऐब्स भी नुमाया हो रहे थे।
जेनिफर लोपेज ने 4 जून की रात को सीएफडीए फैशन अवॉर्ड समारोह में शिरकत की थी। उनकी शानदार ड्रेस ने रेड कार्पेट पर आग लगा दी। खास बात यह थी कि इस ड्रेस में जेनिफर से सिक्स पैक ऐब्स भी नुमाया हो रहे थे।
36
जेनिफर लोपेज बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। वह गायिका, लेखिका और अभिनय हर विधा में निपुण हैं।
जेनिफर लोपेज बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। वह गायिका, लेखिका और अभिनय हर विधा में निपुण हैं।
46
जेनिफर की इस लंबी स्कर्ट पर सबकी निगाहें थी। जो कि गाऊन की तरह पीछे से बेहद लंबी थी और इसमें पॉकेट भी थे।
जेनिफर की इस लंबी स्कर्ट पर सबकी निगाहें थी। जो कि गाऊन की तरह पीछे से बेहद लंबी थी और इसमें पॉकेट भी थे।
56
इस ड्रेस के साथ जेनिफर ने बालों में पोनीटेल बांधी थी। उनका मेकअप बहुत साधारण था। लेकिन जेनिफर इसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
इस ड्रेस के साथ जेनिफर ने बालों में पोनीटेल बांधी थी। उनका मेकअप बहुत साधारण था। लेकिन जेनिफर इसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
66
जेनिफर ने इसके साथ कान में स्कवैयर इयर रिंग्स पहने थे। और उनके टॉप पर 43200 क्रिस्टल लगे हुए थे।
जेनिफर ने इसके साथ कान में स्कवैयर इयर रिंग्स पहने थे। और उनके टॉप पर 43200 क्रिस्टल लगे हुए थे।