नुसरत जहां ने शादी के बाद पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

Published : Jul 24, 2019, 01:35 PM IST

पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने निखिल के साथ तुर्की में शादी और फिर उसके बाद कोलकाता में ग्रांड रिसेप्शन के बाद अपनी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

PREV
19
नुसरत जहां ने शादी के बाद पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो
हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए पति निखिल जैन के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की है।
हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए पति निखिल जैन के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की है।
29
नुसरत जहां और निखिल ने लव मैरिज की है।
नुसरत जहां और निखिल ने लव मैरिज की है।
39
हालांकि नुसरत का निखिल जैन के साथ शादी करना मुस्लिम कट्टपंथियों को पसंद नहीं आया।
हालांकि नुसरत का निखिल जैन के साथ शादी करना मुस्लिम कट्टपंथियों को पसंद नहीं आया।
49
अपनी फोटो में नुसरत ने कैप्शन दिया है कि एहसास है कि मेरे पति के पास एक शानदार पत्नी है।
अपनी फोटो में नुसरत ने कैप्शन दिया है कि एहसास है कि मेरे पति के पास एक शानदार पत्नी है।
59
यही नहीं नुसरत ने लिखा है कि निखिल जैन मेरी ताकत मेरा कांफिडेंट और मेरी सारी समस्याओं का समाधान।
यही नहीं नुसरत ने लिखा है कि निखिल जैन मेरी ताकत मेरा कांफिडेंट और मेरी सारी समस्याओं का समाधान।
69
नुसरत ने निखिल जैन के साथ 19 जून को तुर्की में शादी की थी।
नुसरत ने निखिल जैन के साथ 19 जून को तुर्की में शादी की थी।
79
इसके बाद उन्होंने कोलकाता में एक ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें कई जानी मानी शख्सियतें पहुंची हुई थी।
इसके बाद उन्होंने कोलकाता में एक ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें कई जानी मानी शख्सियतें पहुंची हुई थी।
89
नुसरत ने निखिल से हिंदू रिति-रिवाजों से शादी की थी।
नुसरत ने निखिल से हिंदू रिति-रिवाजों से शादी की थी।
99
नुसरत का शादी के बाद चूड़ा पहना और मांग में सिंदूर लगाना मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था।
नुसरत का शादी के बाद चूड़ा पहना और मांग में सिंदूर लगाना मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था।

Recommended Stories