हिंदू परंपरा में पैर पर पैर रखकर सोना अशुभ माना जाता है। यह आदत न सिर्फ आर्थिक तंगी ला सकती है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर डालती है, जिससे नींद और ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है।
हिंदू परंपरा में पैर पर पैर रखकर बैठना या सोना अशुभ मानते हैं। शास्त्रों और ज्योतिष के हिसाब से भी यह अच्छी आदत नहीं है। इस मुद्रा को त्रिभंगी मुद्रा कहते हैं।
25
पौराणिक कथा के अनुसार..
पौराणिक कथा के अनुसार, श्रीकृष्ण एक दिन त्रिभंगी मुद्रा में पैर पर पैर रखकर आराम कर रहे थे। एक शिकारी ने उनके पैर में लगी मणि को हिरण की आंख समझकर तीर चला दिया, जो उनके पैर में जा लगा।
35
शास्त्रों के अनुसार यह क्यों अच्छा नहीं है?
शास्त्रों के अनुसार, पैर पर पैर रखकर सोने से देवी-देवताओं की कृपा कम होती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिससे आर्थिक तंगी आ सकती है। यह आदत अहंकार को भी बढ़ाती है।
45
ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है?
ज्योतिष के अनुसार, दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से बुरे सपने आते हैं। पैर पर पैर रखकर सोने से मन अशांत रहता है और नींद की क्वालिटी खराब होती है।
55
सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है
ज्योतिष के अलावा, सेहत के लिए भी यह आदत ठीक नहीं है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आती है, जिससे पैरों में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है। नींद भी खराब होती है।