डॉ. मानसी के मुताबिक, पीरियड का खून सिर्फ स्टेम सेल से नहीं बना होता है। इसमें एंडोमेट्रियल टिशू (गर्भाशय की परत), वजाइनल डिस्चार्ज जैसे कई दूसरे तत्व भी होते हैं। इसके अलावा, चूंकि यह खून योनि से होकर गुजरता है, इसलिए इसमें कई तरह के सूक्ष्मजीव, बैक्टीरिया और फंगस भी होते हैं। इसलिए इसे सीधे चेहरे पर लगाने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।