मोहम्मद सिराज के आलीशान घर के अंदर की दुनिया, यकीन करना होगा मुश्किल!

Published : Nov 22, 2025, 12:30 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज एक शानदार जिंदगी जीते हैं। हैदराबाद के फिल्म नगर में उनका करोड़ों का घर है और उनके गैराज में रेंज रोवर से लेकर बीएमडब्ल्यू तक कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

PREV
16
मोहम्मद सिराज की प्रेरणादायक लाइफस्टाइल की एक झलक

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैदराबाद की साधारण गलियों से निकलकर देश के चहेते क्रिकेटर बने हैं। अपनी रफ्तार और खेल से जज्बाती जुड़ाव के लिए मशहूर सिराज की लाइफस्टाइल उनकी सफलता को दिखाती है।

26
फिल्म नगर में है हैदराबाद वाला घर

सिराज का घर हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स के फिल्म नगर में है। करोड़ों की यह प्रॉपर्टी मॉडर्न और आरामदायक है। यह घर क्रिकेट में उनकी कामयाबी और जड़ों से जुड़ाव का प्रतीक है।

36
घर में ही है जिम और ट्रेनिंग की जगह

घर में एक प्राइवेट जिम है, जिसमें मॉडर्न मशीनें हैं। इससे सिराज को ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। नेचुरल लाइट वाला यह जिम उन्हें हमेशा मैच के लिए फिट और मोटिवेटेड रखता है।

46
लाइफस्टाइल कॉर्नर और पर्सनल स्पेस

सिराज के घर में क्रिकेट की यादगार चीजों और फैशन एक्सेसरीज के लिए खास जगह है। खुला लेआउट और बालकनी की हरियाली मैचों के बाद सुकून देती है। इंटीरियर सादगी और स्टाइल का मेल है।

56
उनकी पसंद बताती हैं ये गाड़ियां

सिराज के गैराज में रेंज रोवर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी महंगी गाड़ियां हैं। यह कलेक्शन उनके लग्जरी और परफॉर्मेंस के शौक को दिखाता है, जो उनकी डायनैमिक इमेज से मेल खाता है।

66
फिटनेस और लाइफस्टाइल का अनुशासन

फिटनेस के शौकीन सिराज सख्त रूटीन फॉलो करते हैं। उनकी लाइफस्टाइल में वर्कआउट, फैशन और ट्रैवल शामिल है, जिसे वे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वह लग्जरी और सादगी में बैलेंस रखते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories