सामंथा की दूसरी शादी की खबरों ने हलचल मचा दी है। लेकिन वो अकेली नहीं हैं, अदिति राव हैदरी से लेकर राधिका और अमला पॉल तक, कई एक्ट्रेसेस ने एक से ज्यादा बार शादी की है।
टॉलीवुड स्टार सामंथा की दूसरी शादी ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। नागा चैतन्य से तलाक के बाद उन्होंने 'फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है।
27
सामंथा से पहले भी कुछ एक्ट्रेसेस दूसरी शादी कर चुकी हैं। इनमें हाल ही में अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ से दूसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी और फिर तलाक ले लिया था।
37
साउथ की स्टार एक्ट्रेस अमला पॉल ने भी दूसरी शादी की है। तमिल डायरेक्टर ए.एल. विजय से तलाक के बाद, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली।
47
एक्ट्रेस राधिका ने तीन शादियां की हैं। पहले एक्टर प्रताप पोथेन, फिर रिचर्ड हार्डी से शादी कर तलाक लिया। बाद में, उन्होंने 2001 में को-स्टार शरत कुमार से तीसरी शादी की और अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
57
दिग्गज एक्ट्रेस जयसुधा ने भी दो शादियां की हैं। नितिन कपूर से पहले उन्होंने बिजनेसमैन काकरलापुडी राजेंद्र प्रसाद से शादी की थी। बाद में उनसे तलाक लेकर 1985 में नितिन कपूर से शादी कर ली।
67
उस दौर में कृष्णा और विजया निर्मला की दूसरी शादी ने तहलका मचा दिया था। कृष्णा पहले से शादीशुदा थे। विजया निर्मला ने भी अपने पहले पति को तलाक देकर कृष्णा से दूसरी शादी कर ली थी।
77
एक्ट्रेस लक्ष्मी और वनिता विजयकुमार ने भी दो से ज्यादा शादियां की हैं। लक्ष्मी ने तीन शादियां कीं। वनिता ने भी तीन बार शादी की और फिलहाल वह सिंगल लाइफ जी रही हैं।