इन बॉलीवुड सितारों की अजीब आदतें, जानकर चौंक जाएंगे आप

Published : Dec 03, 2025, 05:50 PM IST

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को साबुन इकट्ठा करने का शौक है और सनी लियोन हर 15 मिनट में पैर धोती हैं? जानिए अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, आपके पसंदीदा सितारों की कुछ ऐसी ही अजीब आदतें।

PREV
18
बॉलीवुड सितारों की अजीब आदतें

अगर आप बॉलीवुड सेलेब्स की अजीब आदतों के बारे में जानने को उत्सुक हैं, तो यहां उनकी एक लिस्ट दी गई है। अमिताभ बच्चन से लेकर सैफ अली खान और सलमान खान तक, जानिए इन एक्टर्स की क्या-क्या अजीब आदतें हैं।

28
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को अपनी कलाई पर दो घड़ियां पहनने की आदत है। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि एक ही समय में दो अलग-अलग देशों का समय देख सकें।

38
शाहरुख खान

शाहरुख खान के पास जूतों और जींस का शानदार कलेक्शन है। उन्हें जूते पहनकर सोने की भी आदत है।

48
सनी लियोन

सनी लियोन अपनी लाइफस्टाइल और हाइजीन को लेकर काफी परफेक्ट हैं। उन्हें बार-बार अपने पैर धोने की एक अजीब आदत है। कहा जाता है कि सनी हर 15 मिनट में अपने पैर धोती हैं।

58
सलमान खान

सलमान खान को साबुन इकट्ठा करने की अजीब आदत है। उनके पास हर्बल से लेकर डिजाइनर, ब्रांडेड और महंगे साबुनों का एक बड़ा कलेक्शन है।

68
आमिर खान

जब आमिर खान को कहीं बाहर नहीं जाना होता या वो शूटिंग पर नहीं होते, तो वह नहाना पसंद नहीं करते। उन्हें न नहाने की आदत है।

78
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को लग्जरी ब्रांडेड जूतों का बहुत शौक है। उनके पास 80 से भी ज्यादा अलग-अलग रंगों के डिजाइनर जूते हैं।

88
सैफ अली खान

सैफ अली खान ने अपने आलीशान बाथरूम में पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी बना रखी है। इस बाथरूम में एक फोन एक्सटेंशन भी है। सैफ को अपने बाथरूम को दूसरे घर की तरह मानने की आदत है।

Read more Photos on

Recommended Stories