mynation_hindi

इस तपती गर्मी में ऐसे निखारें अपनी त्वचा

Published : Jun 03, 2019, 05:10 PM IST

जून की गर्मी और महिनों से सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में बीमारी का खतरा और स्कीन खराब होने की सम्भावना ज्यादा होती है। लेकिन अगर आप हमारे बताए हुए इन नुकसो को अपनाएंगे तो इस भीषण गर्मी में बीमार से भी दूर रहेंगे और आपकी स्किन पर भी ग्लो कम नहीं होगा। 

PREV
16
इस तपती गर्मी में ऐसे निखारें अपनी त्वचा
पानी: एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। अगर चाहें तो तो इससे भी ज्यादा पी सकते हैं।
पानी: एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। अगर चाहें तो तो इससे भी ज्यादा पी सकते हैं।
26
चंदन का तेल: स्किन को धूप की किरणों से बचाने के लिए चंदन का तेल लगाएं। क्योंकि यह तेल काफी ठंडा होता है जो कि त्वचा को गर्मी से बचाता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले इसे चेहरे पर लगा लें।
चंदन का तेल: स्किन को धूप की किरणों से बचाने के लिए चंदन का तेल लगाएं। क्योंकि यह तेल काफी ठंडा होता है जो कि त्वचा को गर्मी से बचाता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले इसे चेहरे पर लगा लें।
36
गुलाब जल: गुलाब जल चेहरे की थकावट दूर करता है। इसको आईस-ट्रे में जमाकर क्यूब्स बना लें। इससे चेहरा और आंखें तरोताजा होती हैं और पिंपल्स भी दूर होते है।
गुलाब जल: गुलाब जल चेहरे की थकावट दूर करता है। इसको आईस-ट्रे में जमाकर क्यूब्स बना लें। इससे चेहरा और आंखें तरोताजा होती हैं और पिंपल्स भी दूर होते है।
46
होम मेड स्क्रब: चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए थोडी सी चीनी और नमक को हलके से पानी में डाल कर मीक्स कर लें और फिर उसे चेहरे पर लगाए और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। यह एक अच्छे स्क्रबर का काम करता है। इससे चहके पर ग्लो आता है।
होम मेड स्क्रब: चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए थोडी सी चीनी और नमक को हलके से पानी में डाल कर मीक्स कर लें और फिर उसे चेहरे पर लगाए और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। यह एक अच्छे स्क्रबर का काम करता है। इससे चहके पर ग्लो आता है।
56
जौ और चने: जौ और चने के आटे को गैस पर हल्का भूरा कर लें। फिर इस मिश्रण को दरदरा पीस कर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल और चमकदार होती है।
जौ और चने: जौ और चने के आटे को गैस पर हल्का भूरा कर लें। फिर इस मिश्रण को दरदरा पीस कर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल और चमकदार होती है।
66
फेस पैक: रोजाना नहाने से पहले चेहरे पर नीम या गुलाब का फेस पैक लगाएं और सूखने के बाद ताजे पानी से धोएं। इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी और स्किन भी ग्लो करेगी।
फेस पैक: रोजाना नहाने से पहले चेहरे पर नीम या गुलाब का फेस पैक लगाएं और सूखने के बाद ताजे पानी से धोएं। इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी और स्किन भी ग्लो करेगी।

Recommended Stories