प्राकृतिक सुंदरता का ऋषिकेश में करें दीदार (Rishikesh)
अगर आप किसी काम से बुलंदशहर गए हैं तो उसके आसपास के हिल स्टेशन घूमना बिल्कुल भी ना भूलिएगा। बुलंदशहर के पास ही ऋषिकेश स्थित है। आपको ऋषिकेश जाने में करीब साढे चार घंटे लगेंगे। 254 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऋषिकेश में आप गंगा नदी, भारत मंदिर के साथ ही लक्ष्मण झूला आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बुलंदशहर से कुछ ही दूर है नैनीताल (Nainital)
अगर आप बुलंदशहर से झीलों की नगरी जाना चाहते हैं तो भी आपको 4 से 5 घंटे का ही समय लगेगा। बुलंदशहर नैनीताल से ज्यादा दूर नहीं है। समु्द्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाईमें स्थित नैनीताल खूबसूरत नजारों का खजाना है। आप यहां पर नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, फेमस गार्डन, ऊंचे पहाड़ों का आनंत ले सकते हैं। 1 से 2 दिन में आप नैनीताल एक्सप्लोर कर लेंगे।
कुचेसर फोर्ट (Kuchesar Fort)
बुलंदशहर की शान कुचेसर फोर्ट को साल 1734 में बनवाया गया था। यहां आपको बागानों की खूबसूरती के साथ ही खूबसूरत फोर्ट के नजारे भी देखने को मिलेंगे। इस फोर्ट को लोग राव राज विलास के नाम से भी जानते हैं।