कभी न्यूड फोटोज को लेकर मीडिया की सनसनी बनी थी ये एक्ट्रेस, अब शादी लेकर है चर्चा में

Published : Mar 27, 2020, 05:37 PM IST

अमला पॉल साउथ की फिल्मों की स्टार है। कभी अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी। लेकिन अब वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। साउथ की इस एक्ट्रेस अमला पॉल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में है। शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों काफी समय से लिव इन में रहे रहे थे। अमला की ये दूसरी शादी है।  

PREV
112
कभी न्यूड फोटोज को लेकर मीडिया की सनसनी बनी थी  ये एक्ट्रेस, अब शादी लेकर है चर्चा में
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
212
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
312
इस फिल्‍म के खिलाफ करन जौहर ने एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी।
इस फिल्‍म के खिलाफ करन जौहर ने एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी।
412
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
512
अमला पॉल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है।
अमला पॉल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है।
612
अमला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी।
अमला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी।
712
अमला पॉल साउथ की फिल्मों की स्टार है।
अमला पॉल साउथ की फिल्मों की स्टार है।
812
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
912
अमला कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
अमला कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
1012
अमला को साउथ की फिल्मों का हॉट स्टार माना जाना है।
अमला को साउथ की फिल्मों का हॉट स्टार माना जाना है।
1112
अमला कई टॉपलेस तस्‍वीरें भी सोशल साइट्स पर शेयर कर चुकी है।
अमला कई टॉपलेस तस्‍वीरें भी सोशल साइट्स पर शेयर कर चुकी है।
1212
अमला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अमला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Recommended Stories