कभी न्यूड फोटोज को लेकर मीडिया की सनसनी बनी थी ये एक्ट्रेस, अब शादी लेकर है चर्चा में

अमला पॉल साउथ की फिल्मों की स्टार है। कभी अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी। लेकिन अब वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। साउथ की इस एक्ट्रेस अमला पॉल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में है। शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों काफी समय से लिव इन में रहे रहे थे। अमला की ये दूसरी शादी है।
 

Amla was once made the headlines for nude photos, not getting married
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
Amla was once made the headlines for nude photos, not getting married
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
इस फिल्‍म के खिलाफ करन जौहर ने एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी।
शादी समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अमला पॉल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है।
अमला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी।
अमला पॉल साउथ की फिल्मों की स्टार है।
अमला अपनी न्यूड फोटोज को लेकर सुर्खियों में आई थी।
अमला कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
अमला को साउथ की फिल्मों का हॉट स्टार माना जाना है।
अमला कई टॉपलेस तस्‍वीरें भी सोशल साइट्स पर शेयर कर चुकी है।
अमला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
vuukle one pixel image
click me!