दैनिक राशिफल: जानें आज का राशिफल आचार्य जैनेन्द्र पांडे जी द्वारा

First Published Sep 12, 2020, 7:58 AM IST

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है और आर्थिक लाभ के अवसर दिख रहे हैं। धनु राशि के जातकों का आज का दिन औसत रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। पितृरों का ध्यान कर दान करें। जानें अन्य राशियों का हाल आचार्य जैनेन्द्र पांडे जी  द्वारा

मेष-मेष राशि के जातकों का आज का दिन मध्यम रह सकता है। आज धनागमन होगा। कार्यालय में किसी से मनमुटाव हो सकता है।
undefined
वृषभ-वृषभ राशि के जातकों को आज धन का लाभ हो सकता है। लेकिन वाणी में नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा।
undefined
मिथुन-मिथुन राशि के जातकों की आज किसी से बहस हो सकती है। लिहाजा वाणी में नियंत्रण रखें। अपना पक्ष सोचविचार कर रखें। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
undefined
कर्क-कर्क राशि के जातकों को आज वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा और उन्हें शासन और सत्ता का लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगा।
undefined
सिंह-सिंह राशि के जातकों को आज उनके मित्रों का सहयोगी मिलेगा। आज किसी योजना पर विचार करेंगे। रोजी रोजगार में तरक्‍की मिलेगी।
undefined
कन्‍या-कन्या राशि के जातकों आज का दिन मध्यम रहेगा। लेकिन किसी कार्य में आज सफलता मिलेगी। खासतौर से पुराना रूका हुआ धन मिल सकता है। प्रेम मध्‍यम रहेगा।
undefined
तुला-तुला राशि के जातकों की आज कार्य करने को लेकर प्रशंसा होगी। कार्यालय में आज उच्चाधिकारी कार्य को लेकर तारीफ करेंगे।
undefined
वृश्चिक-वृश्चिक राशि के जातकों को आज कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं आज निवेश से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
undefined
धनु-धनु राशि के जातकों का आज का दिन औसत रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं और वहीं आय की तुलना में व्यय ज्यादा होगा।
undefined
मकर-मकर राशि के जातकों की आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। यात्रा के योग बन रहे हैं। पदोन्नति भी हो सकती है।
undefined
कुंभ-कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम है। शासन सत्ता से लाभ मिलेगा। भगवान बजरंगी बली के दर्शन कर घर से बाहर निकलें।
undefined
मीन-मीन राशि के जातकों को शासन सत्ता से लाभ मिलने के योग दिख रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर जातक परेशान रहेंगे।
undefined
आप आचार्य जैनेन्द्र पांडे जी से उनके ईमेल jainendrap@gmail.com और मोबाइल नंबर-9839702939 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
undefined
click me!