दैनिक राशिफल: क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज(मंगलवार) का राशिफल

First Published | Jul 21, 2020, 8:47 AM IST

वृषभ राशि के जातक आज पराक्रमी बनेंगे और कन्‍या राशि के धन में होगी बढ़ोतरी, जानें अन्य राशियों का हाल आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा

मेष-मेष राशि के जातकों के घरेलू सुख में थोड़ी समस्‍या हो सकती है, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। व्‍यापार सही है।
वृषभ- वृषभ राशि के जातक पराक्रमी बनेंगे और पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है।
मिथुन-मिथुन राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है और पूंजी निवेश अभी नहीं करना है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समाचार दिख रहा है।
कर्क-कर्क राशि के जातकों की स्थिति अच्‍छी दिख रही है और लेकिन चंद्रमा निर्जीव होने के कारण मानसिक तनाव रहेगा। लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा।
सिंह-सिंह राशि के जातकों की स्थिति पहले से सुधार दिख रहा है और सूर्य का संक्रमण खत्‍म हो चुका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर है और धन का आगमन होगा।
कन्‍या-कन्या राशि के जातकों का आज का दिन मध्यम है। लेकिन रुपए-पैसे में लगातार इजाफा हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है और प्रेम के दृष्टिकोण से मध्‍यम है।
तुला-तुला राशि के जातकों के शासन सत्‍ता पक्ष से सम्‍बन्‍ध सुधर रहे हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से भी आज का दिन सही है।
वृश्चिक-वृश्चिक राशि के जातकों का आज भाग्‍य साथ देगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। परिस्थितियां अनुकूलता की ओर बढ़ रही हैं।
धनु-धनु राशि जातकों का आज का दिन मध्यम है और परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल बनी हुई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार हर दृष्टिकोण से मध्‍यम है।
मकर-मकर राशि के जातकों को आज अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।
कुंभ-कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन उत्तम है। जातक रोग, ऋण, शत्रु से मुक्ति पाएंगे और विजय पाएंगे। व्‍यापारिक रूप से आप ठीक कहे जाएंगे।
मीन-मी राशि के जातकों को आज निर्णय लेने की क्षमता परेशानी में है। भावुक होकर फैसले न करें इससे नुकसान होगा।
click me!