दैनिक राशिफल: क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज(सोमवार) का राशिफल

First Published | Aug 3, 2020, 11:07 AM IST

सिंह राशि के जातकों की आज स्थिति पहले से सुधार दिख रहा है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर है और धन का आगमन होगा। वहीं तुला राशि के जातकों को आज शासन सत्‍ता पक्ष से लाभ मिलेगा और आज प्रेम के दृष्टिकोण से भी आज का दिन सही है। क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज(सोमवार) का राशिफल।

मेष-मेष राशि के जातकों के आज घरेलू सुख में थोड़ी समस्‍या हो सकती है, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। धन का लाभ होगा।
वृषभ- वृषभ राशि के जातक पराक्रमी बनेंगे और पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा। आज विरोधी परास्त होंगे और धन स्थिति अच्‍छी है।
मिथुन-मिथुन राशि के जातकों को आज शासन सत्ता का लाभ मिलेगा। पूंजी निवेश बढ़ेगा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समाचार दिख रहा है।
कर्क-कर्क राशि के जातकों की स्थिति अच्‍छी दिख रही है और लेकिन मानसिक तनाव रह सकता है। लेकिन कुछ नुकसान नहीं होगा।
सिंह-सिंह राशि के जातकों की आज स्थिति पहले से सुधार दिख रहा है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर है और धन का आगमन होगा।
कन्‍या-कन्या राशि के जातकों को लाभ मिलेगा और आज रुपए-पैसे में लगातार इजाफा हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है और प्रेम के दृष्टिकोण से मध्‍यम है।
तुला-तुला राशि के जातकों को आज शासन सत्‍ता पक्ष से लाभ मिलेगा और आज प्रेम के दृष्टिकोण से भी आज का दिन सही है। जातकों को धन लाभ होंगे।
वृश्चिक-वृश्चिक राशि के जातकों का आज भाग्‍य साथ देगा। कोई पुरानी समस्या दूर होगी और आज परिस्थितियां अनुकूलता की ओर बढ़ रही हैं।
धनु-धनु राशि जातकों के लिए आज दिन मध्यम है और परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल बनी हुई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार हर दृष्टिकोण से मध्‍यम है।
मकर-मकर राशि के जातकों को आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, वहीं स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। लेकिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी।
कुंभ-कुंभ राशि के जातकों को आज आर्थिक लाभ होगा और आज का दिन उत्तम है। जातक रोग, ऋण, शत्रु से मुक्ति पाएंगे और विजय पाएंगे।
मीन-मीन राशि के जातकों पर आज भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी और आज भावुक होकर फैसले न करें इससे नुकसान होगा।
click me!