इस हफ्ते 50 हजार के पार हो सकता है सोना, निवेशकों की पहली पसंद

First Published | May 19, 2020, 12:05 PM IST

कोरोना लॉकडाउन में शेयर बाजार का बुरा है। भारत ही नहीं दुनिया भर के शेयर बाजार अपने निचले स्तर पर काम कर रहे हैं।  वहीं सोना की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। भारतीय बाजार में सोने के भाव प्रति दस ग्राम 48 के करीब पहुंच गए हैं और बाजार के जानकारों का कहना है कि पीली धातु निवेशकों की पहली पसंद बना है क्योंकि ये शेयर बाजार की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे रहा है। माना जा रहा है कि सोना इस सप्ताह के अंत तक 50 हजार तक पहुंच  सकता है। अगर कोई आज या कल में सोने के इसी भाव में निवेश करते हैं तो वह आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं।  वहीं अगर सोना 50 हजार के पार हुआ तो उसका अगला लक्ष्य 60 हजार प्रति दस ग्राम हो सकता है।
 

लॉकडाउन में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आ रही है। क्योंकि दुनिया के शेयर बाजार में हाल काफी खराब है। भारतीय बाजार पिछले पांच साल के स्तर पर हैं और बाजार में निवेशकों को रिटर्न नहीं मिल रहा है।
undefined
माना जा रहा है कि मौजूदा बाजार में निवेश से दूर रहना चाहिए। वहीं सोने में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि बाजार के जानकारों का कहना है कि जब तक देश की अर्थव्यवस्था सुधर नहीं जाती है तो आम निवेशकों को बाजार से दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि बाजार में रिस्क ज्यादा है।
undefined
भारत में सोना एक बार फिर सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को सोना के भाव 48 हजार प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे।
undefined
वहीं शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स 1068 अंक गिरकर 30,029 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 313 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और ये 8823 के स्तर पर पहुंच गया था।
undefined
वहीं निवेशकों के लिए सोना सुरक्षित निवेश बना हुआ है और सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 47,929 रुपये तक पहुंचा।
undefined
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह के आखिर तक सोना 50 के भाव को पार कर सकता है।
undefined
वहीं चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। बाजार में चांदी के भाव 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और बढ़कर 48,053 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक शुक्रवार से सोमवार तक तक चांदी के भाव में 2586 रुपये का इजाफा हो चुका है।
undefined
जानकारों के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन के कारण शेयर बाजार में करीब 25 फीसदी से ज्यादा से गिरावट देखने को मिली है वहीं जनवरी 2019 से सोने के भाव में 35 फीसदी तक का रिटर्न मिला है।
undefined
click me!