लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह 22 फरवरी की रात वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाबतपुर हवाई अड्डे में उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने यहां करीब 26 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।
गेस्ट हाउस पहुंचने से पहले पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अचानक फुलवरिया फ्लाइओवर का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री को सामने देख लोग खुशी से झूम उठे और हर हर महादेव के साथ पीएम मोदी के नाम के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने भी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
वही बहुत से लोग अपनी छतों से पीएम मोदी को देखते नजर आए। इस दौरान ज्यादातर लोग पीएम मोदी के नाम के नारे लगाते रहे। घरों पर बच्चों से लेकर बड़े तक पीएम की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।
इसके अलावा पीएम मोदी ने जिस फुलवरिया फ्लाईओवर ब्रिज का निरीक्षण किया है वे बनारसवासियों के लिए लाइफलाइन का काम करेगा। 360 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर से बीएचयू और बाबतपुर हवाई अड्डे की दूरी कम से कम आधे घंटे कम हो जाएगी पहले यहां पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लगता था।
वही गुरुवार की पीएम मोदी ने गुरुवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। दो दिवसीय दौरे के दौरान वह काशीवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा वाराणसी से सांसद होने के नाते यहां के लोगों के प्रति मेरी विशेष जिम्मेदारी है कि मैं बनारस में आप सभी का स्वागत करूं। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा ये लोग दलित वंचितों के हित में मोदी सरकार की लाई हुई योजनाओं का विरोध करते हैं जाति के भलाई के नाम पर यह लोग केवल अपना ही फायदा देखते हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की जनता को दो दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 13202 करोड़ रुपए की 36 विकास परियोजनाओं की सौगात देगें। इसके अलावा वह अमूल की कारखियाव डेयरी प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे।