लव, सेक्स, धोखा, ब्लैकमेलिंग, मर्डर- रिया मर्डर केस में कातिल ऋषभ ने कबूल किया गुनाह

Published : Aug 23, 2023, 06:20 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 06:26 PM IST

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में 17 अगस्त की रात मेकओवर आर्टिस्ट रिया गुप्ता को उसका बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर ऋषभ भदोरिया गोली मार देता है। इस घटना के बाद ऋषभ फरार हो जाता है। रिया की मां बेटी को फोन करती हैं, फोन नहीं रिसीव होता है तो वह अपार्टमेंट पहुंचती है और दरवाजा खोलती है तो देखती हैं कि उनकी बेटी खून में तरबतर पड़ी हुई है वह पुलिस को फोन करके बताती है जिसके बाद इस मामले की तफ्तीश होना शुरू होती है।

PREV
15
लव, सेक्स, धोखा, ब्लैकमेलिंग, मर्डर- रिया मर्डर केस में कातिल ऋषभ ने कबूल किया गुनाह

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 17 अगस्त की रात को रिया गुप्ता को गोली मारकर मर्डर कर दिया गया। इस बात की सूचना रिया की मां ने पुलिस को फोन करके बताया।

25

रिया अपने लिवइन पार्टनर ऋषभ भदोरिया के साथ क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में लिवइन में रहती थी। रिया एक मेकअप आर्टिस्ट थी जबकि ऋषभ बेरोजगार था और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी  का आदी था। ऋषभ और रिया दोनों ही शराब, पब और आलीशान जिंदगी जीने की आदि थे।

35

रिया पहले से शादीशुदा थी साल 2019 में उसकी पुष्पेंद्र सिंह बत्रा से लव मैरिज हुई थी 2020 में दोनों की एक बेटी हुई लेकिन 2021 में तलाक हो गया, बेटी अपने पिता पुष्पेंद्र के पास है। रिया की मां गीता भी 20 साल से ब्यूटी पार्लर चल रही हैं। शादी के पहले रिया अपनी मां के साथ उन्हें के सैलून  में काम करती थी।तलाक के बाद रिया अकेले रहने लगी, उसकी और ऋषभ की मुलाकात पार्टी में हुई, फिर दोनों एक दुसरे से प्यार कर बैठे और ऋषभ रिया के साथ लिवइन में रहने लगा। 

45

ऋषभ ने पुलिस से कबूलनामे में बताया कि 16 अगस्त की रात वह रिया के साथ पार्टी में गया था जहां दोनों की लड़ाई हुई। रिया पार्टी में दूसरे लड़कों से बात कर रही थी ऋषभ ने यह भी बताया कि रिया लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी साथ ही उससे लाखों रुपए की मांग कर रही थी। वह लुलु मॉल में एक सलोन खोलना चाहती थी। कुछ दिन पहले ऋषभ ने रिया को एक बीएमडब्ल्यू कर में किसी अनजान शख्स के साथ घूमते देखा इसके बाद दोनों में ज्यादा लड़ाई हो गई।

55

पुलिस के मुताबिक ऋषभ ने बताया की 16 अगस्त की रात दोनों पार्टी से लौटे नशे में होने के कारण दोनो सो गए। सुबह उठते ही दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हुआ और ऋषभ ने रिया को छोड़ने की धमकी दी । यह बात सुनते ही रिया ने एक वकील से बात किया और केस दर्ज कराकर जेल भेजने की बात कही। इसके बाद रिया ने अपने एक दूसरे दोस्त को फोन किया और ऋषभ को सबक सिखाने की बात की जिस बात से ऋषभ को गुस्सा आया और उसने रिया को गोली मार दिया।

Read more Photos on

Recommended Stories