हार्दिक पाड्या से पहले टीवी स्टार के साथ रिलेशन में रह चुकी है नताशा स्टेनकोविक
First Published | Jan 2, 2020, 8:07 PM ISTसर्बिया की मॉडल और अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक आजकल चर्चा में है। क्योंकि भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पाड्या ने उससे सगाई का ऐलान किया है। नतासा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है और कई फिल्मों के आइटम सांग भी कर चुकी हैं। नतासा ने फिल्म उद्योग के लिए हिंदी भी सीखी। हालांकि हार्दिक पाड्या से साथ रिश्ते से पहले वह टीवी स्टार एली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थी।