नियाजी ने दी होली की बधाई: तो लोगों ने हिंदूओं के जुल्मों पर उठाए सवाल, देखें पाकिस्तान में होली के रंग

First Published | Mar 10, 2020, 9:09 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी ने पाकिस्तान में रहे हिंदूओं को होली की शुभकामनाएं दी है। हालांकि इमरान खान ने भारतीयों को होली की बधाई नहीं दी है। वहीं इमरान खान की बधाई के साथ ही लोगों ने सवाल पूछना सवाल शुरू कर दिया है। लोगों ने इमरान खान से पूछा है कि कितने हिंदू पाकिस्तान में बचे हैं। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आने के बाद हिंदूओं में अत्याचार बढ़ गए हैं और उनका तेजी से धर्मांतरण शुरू हो गया है। तस्वीरों से देखें पाकिस्तान में कैसे मनाई जाती है होली।
 

पाकिस्तान में हिंदू होली का त्योहार मनाते हैं। लेकिन हिंदूओं को खुलेतौर पर त्योहार मनाने की इजाजत नहीं होती है।
undefined
हिंदू मुस्लिम मोहल्लों में होली या अन्य त्योहार नहीं मना सकते हैं।
undefined
पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के लिए नरक कहा जाता है।
undefined
इमरान ने एक ट्वीट के जरिए बधाई दी है और लिखा है कि 'हिंदू समुदाय के हमारे सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामानाएं।
undefined
पाकिस्तान के सिंध और कराची इलाके में हिंदूओं की खासी तादात है।
undefined
पाकिस्तान में हिंदुओं को अपने रस्मो-रिवाज मनाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
undefined
पाकिस्तान में हिंदूओं की संख्या लगातार गिरती जा रही है।
undefined
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आने के बाद हिंदूओं का तेजी से धर्मांतरण हो रहा है।
undefined
click me!