जम्मू-कश्मीर में कुछ इस तरह बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करते दिखे सुरक्षा बल

First Published Apr 18, 2019, 4:48 PM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर में बूथों की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी(सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने बुजुर्ग मतदाताओं की वोट डालने में मदद की। हम आपको दिखाएंगे डोडा सीट की तस्वीरें जहां बुजुर्गों के बीच मतदान के लिए खासा उत्साह नजर आया। 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के डोडा सीट पर बुजुर्गों का मतदान के लिए खासा उत्साह नजर आया।
undefined
डोडा जिलें में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें में देखने को मिले।
undefined
लेकिन खास बात यह देखने को मिली की बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करने के लिए एसएसबी आर्मी फोर्स वहां मौजूद थी। जो बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक पहुंचा रहे थे।
undefined
मतदान के लिए वो बुजुर्ग भी पहुंचे जिनकी उम्र 90 साल से भी अधिक है। इनमें से तो कई चलने की हालत में भी नहीं थे।
undefined
लेकिन लोगों के बीच वोट को लेकर जागरुकता देखना काफी शानदार प्रतीत होता है। खासतौर से बुजुर्ग लोगों का उत्साह देखने लायक है।
undefined
बहुत से बुजुर्ग तो ऐसे थे जो वोट बूथ पर अपनी वील चेयर पर आए थे
undefined
यह हम सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर पहाड़ी इलाका है। इसलिए एसएसबी आर्मी बुजुर्गों को मुश्किल रास्तों पर से उठा कर मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे।
undefined
गांव के लगभग सभी लोग वोट देने पहुंचे।
undefined
click me!