कुछ यूं किया ट्रंप परिवार ने ताजमहल का दीदार, ये थी कुछ खास तैयारियां

First Published Feb 24, 2020, 7:22 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। ट्ंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी थी। वहीं उनकी बेटी और उनके दामाद ने भी ताजमहल को देखा। ट्रंप ने ताजमहल की जमकर तारीफ की। ताजमहल को देखकर ट्रंप ने भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया। आगरा में कैमरे में कैद हुई ट्रंप और उनके परिवारी की तस्वीरें और देखें किस तरह हुआ था आगरा में उनका स्वागत।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे।
undefined
राष्ट्रपति ने आगरा यात्रा के दौरान भारत के लोगों का शुक्रिया भी कहा।
undefined
डोनाल्ड ट्रंप ने डायना बेंच के पास खास तस्वीर खिंचाई। इस वक्त उनकी पत्नी मेलानिया भी मौजूद थी।
undefined
डोनाल्ड ट्रंप ने डायना बेंच के पास खास तस्वीर खिंचाई। इस वक्त उनकी पत्नी मेलानिया भी मौजूद थी।
undefined
ट्रंप के साथ उनकी बेटी इंवाका ने ताजमहल का दीदार किया।
undefined
ट्रंप ने करीब 40 मिनट से ज्यादा ताजमहल में गुजारा।
undefined
ट्रंप ने ताजमहल के विजिटर बुक में संदेश भी लिखा।
undefined
trump
undefined
राष्ट्रपति ट्रंप के लिए ताजमहल में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
undefined
विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है। थैंक्यू इंडिया।
undefined
आगरा की दीवारों पर स्वागत के लिए 'राधे-राधे ट्रंप' लिखा था।
undefined
एयरपोर्ट से ताजमहल तक डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए 3000 से अधिक कलाकार भारतीय संस्कृति से जुड़े तमाम कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
undefined
आगरा ट्रंप के स्वागत के लिए भारत और अमेरिका के झंडों से पटा पड़ा था।
undefined
आगरा के स्कूलों के 2000 से अधिक बच्चे शहर की सड़कों पर तिरंगा और अमेरिका का झंडा लेकर ट्रंप को राधे-राधे से उनका स्वागत कर रहे थे।
undefined
आगरा शहर में ट्रंप के कटआउट लगे हुए थे।
undefined
आगरा शहर में सुरक्षा के चाकचौबंद थे।
undefined
आगरावासियों ने इससे पहले इस तरह से किसी राष्ट्रपति का स्वागत नहीं देखा था।
undefined
आगरा में ट्रंप परिवार के साथ आए थे और पूरे शहर में ट्रंप और पीएम मोदी के पोस्टर लगे हुए थे।
undefined
click me!