क्वॉरंटीन में है 'नागिन' और इस अंदाज में बिता रही है वक्त

First Published | Jul 9, 2020, 1:47 PM IST

मौनी राय आजकल क्वॉरंटीन में है और वह अपने खास अंदाज में वक्त बिता रही हैं। हालांकि इस बीच मौनी रॉय की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही वह ब्रह्मास्त्र'  में नजर आएंगी। फिलहाल मौनी रॉय ने सोशल मीडिया में कई फोटोज को शेयर किया है और उनके प्रशंसक इन फोटो की तारीफ कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना क्वारेंटाइन इंजॉय कर रही हैं और इस वक्त वह फैंस के साथ अपनी फोटोज को शेयर कर रही हैं।
मौनी रॉय ने पूल किनारे बैठकर फोटोज खिंचा रही हैं और फोटो में मौनी अपने बाल बनाती नजर आ रही हैं।
अपनी फोटो के कैप्शन में मौनी ने लिखा, 'अभी नहीं पहले मुझे मेरा बन तो बना लेने दो।
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी नई नई फोटोज को शेयर करती रहती हैं।
पिछले लॉकडाउन के दौरान भी मौनी ने कई फोटोज को सोशल मीडिया में शेयर किया था।
मौनी को अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद है।
मौनी रॉय जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
मौनी के फेवरेट ऑथर विल्लियम शेकस्पियर हैं।
मौनी रॉय ने आने वाले समय में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और रनबीर कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने की तैयारी में है।
मौनी राय ने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में की।
मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी और इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।
ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग को कोविड 19 के बाद से रोक दिया गया था।
click me!