तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा

First Published May 18, 2019, 12:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं और उनका हेलीकॉप्टर आज सुबह नौ बजकर तैंतालीस मिनट(9.43) पर केदारनाथ पहुंचा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं और उनका हेलीकॉप्टर आज सुबह नौ बजकर तैंतालीस मिनट(9.43) पर केदारनाथ पहुंचा।
undefined
इस दौरान पीएम गर्म हिमाचली टोपी, ग्रे रंग का लंबा कोट और कमर में भगवा रंग का कमरबंद पहने हुए दिखे।
undefined
हेलीपैड से मंदिर तक के रास्ते में पीएम मोदी ने थोड़ी देर के लिए हाथ में आम तीर्थयात्रियों की तरह लाठी भी पकड़ी थी।
undefined
सुरक्षाबलों के साथ हेलीपैड से पैदल चलते हुए वह लगभग दस बजकर पांच मिनट(10.05) मिनट पर केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे।
undefined
बाहर उन्होंने अपने हाथों से जूते उतारे और मंदिर के गर्भगृह में ध्यान और पूजन के लिए चले गए।
undefined
10 बजकर 27 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी की पूजा संपन्न हुई।
undefined
पूजा संपन्न होने के बाद पीएम ने मंदिर से बाहर आ कर मंदिर की परिक्रमा की।
undefined
केदारनाथ में पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी के 80 से ज्यादा जवान तैनात हैं।
undefined
बता दें प्रधानमंत्री का आज केदारनाथ में ही रुकने का कार्यक्रम है, जिसकी वजह से वहां तैनात राज्य पुलिस और एसपीजी के जवानों के साथ सेना भी हाई अलर्ट पर है।
undefined
प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम कार्यक्रम को देखते हुए उनके लिए वहीं पर मूंग की दाल की खिचड़ी और तवे की रोटी बनाई जाएगी।
undefined
गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रधानमंत्री को भोजन परोसने की तैयारी में जुटा हुआ है।
undefined
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह चौथा केदारनाथ दौरा है।
undefined
click me!