कहां है सुशांत सिंह राजपूत का पेट फज(Fudge), फैंस हैं चिंतित, लेना चाहते हैं गोद

First Published | Jun 18, 2020, 2:49 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत का सबसे करीबी दोस्त फज(fudge), अपने मालिक सुशांत को कर रहा मिस। वीडियो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखा गया है.

<>

हाल में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आकस्मिक निधन हो गया था और इससे भारतीय फिल्म और टीवी उद्योग को झटका लगा है। सेलिब्रिटी और प्रशंसकों सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। बॉलीवुड के जाने-माने फ़ोटोग्राफ़र मानव मंगलानी ने एशियन पेंट्स अभियान के अभिनेता का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया।
इस दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पालतू कुत्ते के बारे में उन्हें बताया कि वह कैसे व्यवहार करता है।
अब चर्चा का ताजा विषय है कि सुशांत का पालतू कुत्ता फज कहां है? कई ने अपने पालतू जानवरों के साथ खेलते हुए अभिनेता के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। कुछ प्रशंसकों ने फज के टिकटोक वीडियो बनाए और अपने मालिक को याद करते हुए रोते हुए फज को दिखाया है। इसमें फज सुशांत की छवि को मोबाइल में देखकर रो रहा है।
कुछ का कहना है कि फज सुशांत की बहन के साथ है और अब वह उसकी देखभाल करेगी।
click me!