आपने देखी है देसी किम कर्दाशियां, देश से लेकर विदेश तक मचा रखा है गदर

First Published | Jun 22, 2020, 12:30 PM IST

शिल्पा सेठी को विदेशी मीडिया भारत की किम कर्दाशियां बता रहा है और उसने किम की तरफ अपना फिगर बनाने के लिए 49 हजार डालर खर्च किए और इसके बाद उसकी फोटोज सोशल मीडिया में धूम मचा रही हैं। शिल्पा इंस्टाग्राम मॉडल है और उसे "इंडियन किम कार्दशियन" भी कहा जाता है। उसने अपने हिप को किम की तरह बनाने के लिए चार बार सर्जरी कराई और परफेक्ट फिगर पाया।

25 साल की शिल्पा सेठी के कर्व्स के चाहने वालों की कमी नहीं है।
इंस्टाग्राम में उसके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
शिल्पा को भारत का किम कार्दशियन भी कहा जाता है और वह किसी भी हाल में किम से कम नहीं लगती है।
शिल्पा दिल्ली की रहने वाली है और दो साल में किम की तरह फिगर पाने के लिए उसने कुल चार ऑपरेशन कराए।
शिल्पा इंस्टाग्राम स्टार है और उसकी कमाई भी लाखों की है।
शिल्पा इंस्टाग्राम अपने फोटोज को पोस्ट कर अपने हिप्स की नुमाइश करती है।
शिल्पा की सोशल मीडिया की प्रसिद्धि एक मेकअप कलाकार और वेब डिजाइनर के तौर पर थी।
अब शिल्पा मॉडलिंग पर फोकस कर रही है।
शिल्पा का कहना है कि सर्जरी के शुरूआती दिनों में वह परेशान थी, लेकिन अब उसे इसका फायदा हो रहा है।
शिल्पा से उसके फैंस कुछ विचित्र तरह के सवाल पूछते हैं और एक फैंस ने पूछा कि वह कितने टॉयलेट पेपर का उपयोग करता है।
फिलहाल शिल्पा के प्रोफ़ाइल ने उसे भारत की एक नामी हस्ती बना दिया है।
शिल्पा का कहना है कि उसका परिवार उसके करियर की पसंद के खिलाफ है।
शिल्पा कहती हैं कि वह भारत में एक सेलिब्रिटी बन गई हैं।
शिल्पा के फैंस उसके कर्व्स को पसंद करते हैं और अधिक देखने के लिए पैसे देने की पेशकश करते हैं।
शिल्पा ने अपने बस्ट को बढ़ाने के लिए भी उसने सर्जरी भी करवाई थी।
शिल्पा को घूमने का शौक है।
शिल्पा कोमॉडलिंग के ऑफर मिल रहे हैं।
शिल्पा को जब कोई ये कहता है कि वह किम जैसी लगती है वह काफी खुश होती है।
अकसर सड़क में चलते हुए किम के तरह तरह के कमेंटस मिलने को मिलते हैं।
click me!