दक्षिण भारतीय फिल्मों की इस हिरोइन के आगे फीकी पड़ जाएंगी बॉलीवुड की सुंदरियां

First Published Aug 12, 2019, 2:10 PM IST

साउथ की फिल्मों में ऐसी हिरोइनें मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुंदरियां पानी भरती हैं। आज हम आपको मिलाएंगे अनु एमानुएल से। जिन्होंने अभी तक मात्र 6 फिल्मों में ही काम किया है। लेकिन उनके दीवाने करोड़ों की संख्या में हैं। 
 

अनु एमानुएल मलयालम मूल की है।
undefined
उनका जन्म और पढ़ाई लिखाई अमेरिका में ही हुई है।
undefined
अनु की उम्र महज 21 साल है।
undefined
अनु का जन्म अमेरिका के शिकागो शहर में हुआ।
undefined
अनु अमेरिका के टैक्सस शहर में बड़ी हुई हैं।
undefined
अनु ने 2011 में आई मलयालम फिल्म 'स्वप्न संचारी' से शुरुआत की। यह फिल्म अनु के पिता थंकाचन इमैनुएल ने प्रोड्यूस की।
undefined
अपनी पहली फिल्म 'स्वप्न संचारी' से डेब्यू के बाद अनु ने फिल्मों से 5 साल का ब्रेक ले लिया था।
undefined
5 साल तक पढ़ाई पूरी करने के बाद अनु ने 2016 में एक और मलयालम मूवी 'एक्शन हीरो बिजू' से वापसी की। इसमें उनके साथ हीरो निविन पॉली थे।
undefined
अनु ने अब तक 6 फिल्मों में काम किया है।
undefined
उन्होंने अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन लोग चाहते हैं कि वो भी बॉलीवुड में आए।
undefined
अनु के पिता प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर थंकाचन एमैनुएल हैं।
undefined
अनु एमानुएल पवन कल्याण के साथ फिल्म पवन कल्याण 25 में दिखाई देने वाली हैं।
undefined
उन्होंने तमिल, तेलगू और मलयालम तीनो भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
undefined
अनु एमानुएल अलु अर्जुन की अपकमिंग मूवी ना पेरू सूर्या में भी दिखेंगी।
undefined
जब अनु ने अपनी पहली फिल्म की थी उस वक्त वह मात्र नवीं क्लास में पढ़ रही थीं। इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।
undefined
अनु का एक भाई एलेन एमैनुएल और कजिन रेबा मोनिका जॉन हैं।
undefined
click me!