दक्षिण भारतीय फिल्मों की इस हिरोइन के आगे फीकी पड़ जाएंगी बॉलीवुड की सुंदरियां
First Published | Aug 12, 2019, 2:10 PM ISTसाउथ की फिल्मों में ऐसी हिरोइनें मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुंदरियां पानी भरती हैं। आज हम आपको मिलाएंगे अनु एमानुएल से। जिन्होंने अभी तक मात्र 6 फिल्मों में ही काम किया है। लेकिन उनके दीवाने करोड़ों की संख्या में हैं।