ICC World Cup: जानिए यहाँ क्या-क्या हुआ अभी तक!

First Published Jun 8, 2019, 1:48 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें एक मैच जो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेला जाना था, बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लेकिन अभी तक खेले गए मैचों में बहुत उलट-फेर और उम्मीद से परे खेल भी देखने को मिला। जिसमें सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला था साउथ अफ्रीका का बांग्लादेश के बीच, जिसमें बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी। आइये देखते हैं अब तक क्या-क्या घटित हुआ वर्ल्ड कप में-

अब तक एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं रोहित शर्मा जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाये।
undefined
अभी तक खेले गए मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं इंग्लैंड के कप्तान जोए रुट जिन्होंने दो मैचों में कुल 158 रन बनाये हैं।
undefined
अभी तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं न्यूज़ीलैण्ड के मैट हेनरी जिन्होंने अभी तक 7 विकेट लिए हैं।
undefined
अब तक इस श्रृंखला में कुल 68 छक्के लगाए जा चुके हैं।
undefined
एक इनिंग में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाली टीम है पाकिस्तान जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
undefined
सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से हरने वाली टीम है साउथ अफ्रीका जिसने इंग्लैंड से अपना पहला मैच 104 रन से हरा था।
undefined
एक मैच में कुल सबसे ज़्यादा रन स्कोर हुए हैं 682 यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
undefined
अब तक खेले गए 11 मैचों में कुल 155 विकेट गिरें हैं।
undefined
बेस्ट विनिंग परसेंटेज न्यूज़ीलैण्ड की हैं 100 प्रतिशत।
undefined
click me!