जाने क्या है वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास

First Published May 28, 2019, 3:19 PM IST

वर्ल्ड कप की शुरुवात 1975 में प्रुडेंशियल कप के नाम से हुई थी तब एकदिवसीय मैच 60 ओवर का होता था। 1975 से 1996 तक इस कप के अलग अलग नाम थे लेकिन 1999 से इसे आईसीसी वर्ल्ड कप नाम दिया गया। 2019 में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप इस श्रृंखला का बारवां कप होगा।

1975 में इंग्लैंड में पहला वर्ल्ड कप खेला गया जिससे उस वक़्त प्रुडेंशियल कप कहते थे। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 291 8 ( 60 ओवर ) ऑस्ट्रेलिया - 274 आल आउट (58.4 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला मात्र 17 रन से जीता था मैनऑफ़ द मैच- क्लाइव हबर्ट लॉयड
undefined
1979 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 286 9 ( 60 ओवर ) इंग्लैंड - 194 आल आउट (51 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 92 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- विव रिचर्ड्स
undefined
1983 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत - 183 आल आउट (54.4 ओवर) वेस्टइंडीज - 140 आल आउट (52 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 43 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- मोहिंदर अमरनाथ
undefined
1987 वर्ल्ड कप (रिलायंस कप के नाम से) भारत और पाकिस्तान में खेला गया था । जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया- 2535 (50 ओवर) इंग्लैंड- 2468 (50 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- डेविड बून
undefined
1992 वर्ल्ड कप (बेंसन एंड हेजेज) ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें नौं देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पाकिस्तान - 2496 (50 ओवर) इंग्लैंड- 227 आल आउट (49 .2 ओवर) पाकिस्तान ने ये मुकाबला 22 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- वसीम अकरम
undefined
1996 वर्ल्ड कप (विल्स कप के नाम से) भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया - 2417 (50 ओवर) श्रीलंका - 2453 (46.2 ओवर) श्रीलंका ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- अरविंद डिसिल्वा
undefined
1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान - 132 आल आउट(39 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 1332 (20.1ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 8 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- शेन वॉन
undefined
2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 2814 (38 ओवर) श्रीलंका - 2158 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट
undefined
2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 2814 (38 ओवर) श्रीलंका - 2158 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट
undefined
2011 वर्ल्ड कप भारत श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका - 2746 (50 ओवर) भारत - 2774 (48.2 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एम एस धोनी
undefined
2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नूज़ीलैण्ड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम नूज़ीलैण्ड नूज़ीलैण्ड - 183 आल आउट(45 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 1863 (33.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- जेम्स फॉल्कनर
undefined
click me!