यहाँ जानिए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की टीमों का अब तक का एकदिवसीय रिकॉर्ड

First Published May 31, 2019, 3:09 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस बार 10 देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं जबकि पिछली बार 14 टीमों ने हिस्सा लिया था। हर टीम इस श्रृंखला में अपने एकदिवसीय प्रदर्शन के बलबूते जगह बनाती है।आईसीसी सभी टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक देती है और इन्हीं अंको के आधार पर टीम का रैंक निर्धारित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईसीसी रैंकिंग में टॉप दस टीमों का आज तक का एकदिवसीय रिकॉर्ड क्या है? 

टीम- इंग्लैंड अंतराल- 1971-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 733 जीते- 368 हारे- 330 बराबरी- 8 बिना कोई नतीजा- 27 जीत का औसत- 52.69
undefined
टीम- भारत अंतराल- 1974-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 966 जीते- 500 हारे- 417 बराबरी- 9 बिना कोई नतीजा- 40 जीत का औसत- 54.48
undefined
टीम- साउथ अफ्रीका अंतराल- 1991-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 611 जीते- 378 हारे- 211 बराबरी- 6 बिना कोई नतीजा- 16 जीत का औसत- 64.03
undefined
टीम- न्यूजीलैंड अंतराल- 1973-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 758 जीते- 342 हारे- 370 बराबरी- 6 बिना कोई नतीजा- 40 जीत का औसत- 48.05
undefined
टीम- ऑस्ट्रेलिआ अंतराल- 1971-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 932 जीते- 566 हारे- 323 बराबरी- 9 बिना कोई नतीजा- 34 जीत का औसत- 63.53
undefined
टीम- पाकिस्तान अंतराल- 1973-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 917 जीते- 479 हारे- 410 बराबरी- 8 बिना कोई नतीजा-20 जीत का औसत- 53.84
undefined
टीम- बांग्लादेश अंतराल- 1986-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 362 जीते- 122 हारे- 233 बराबरी- 0 बिना कोई नतीजा- 7 जीत का औसत- 34.36
undefined
टीम- वेस्टइंडीज अंतराल- 1973-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 798 जीते- 392 हारे- 368 बराबरी- 10 बिना कोई नतीजा- 28 जीत का औसत- 51.55
undefined
टीम- श्रीलंका अंतराल- 1975-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 837 जीते- 380 हारे- 415 बराबरी- 5 बिना कोई नतीजा- 37 जीत का औसत- 47.81
undefined
टीम- अफ़ग़ानिस्तान अंतराल- 2009-2019 कुल एकदिवसीय मैच- 114 जीते- 59 हारे- 51 बराबरी- 1 बिना कोई नतीजा- 3 जीत का औसत- 53.60
undefined
click me!