mynation_hindi

BSNL ने लॉन्च किए 8 नए अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान, महज 2399 रुपए में 395 दिन की वैलिडिटी, वो भी 4G इंटरनेट के साथ

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 07, 2024, 04:34 PM IST

BSNL ने सस्ते अनलिमिटेड 4G रिचार्ज प्लान लॉन्च कर अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड के ये रिचार्ज प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। 

PREV
18
BSNL ने लॉन्च किए 8 नए अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान, महज 2399 रुपए में 395 दिन की वैलिडिटी, वो भी 4G इंटरनेट के साथ
BSNL ने सस्ते अनलिमिटेड 4G रिचार्ज प्लान लांच करने का किया ऐलान

BSNL ने सस्ते अनलिमिटेड 4G रिचार्ज प्लान लॉन्च कर अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड के ये रिचार्ज प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। 

28
अगले महीने 4G सर्विस लांच करेगा BSNL

BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vi (Vodafone-Idea) को टक्कर देने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अगले महीने देशभर में 4G सर्विस लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में 10 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड किया है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 4G सर्विस को लेकर हिंट भी दिया है।

38
BSNL के क्या हैं नए अल्टीमेट मोबाइल प्लान?

BSNL ने अपने X हैंडल से नए 4G रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 4G इंटरनेट डेटा समेत कई वैल्यू एडेड सर्विसेज का लाभ मिलेगा। कंपनी ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से नए अल्टीमेट मोबाइल प्लान की घोषणा की है।

48
BSNL ने वीडियो शेयर करके दी जानकारी

BSNL ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने अपने अल्टीमेट प्रीपेड प्लान की डिटेल शेयर की है। इस वीडियो में कंपनी ने स्वदेशी 4G नेटवर्क का जिक्र किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी ने पूरे भारत में 4G लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है।

58
BSNL के अल्टीमेट 1 ईयर प्लान

1. PV2399: BSNL के इस रिचार्ज प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी, परडे 100 फ्री SMS और 2GB डेटा मिलेगा। कुल 790GB डेटा दिया जाएगा। 
2. PV1999: BSNL का ये रिचार्ज प्लान यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसमें 600GB डेटा, रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

68
84 दिनों वाले अनलिमिटेड प्लान

3. PV997: BSNLका यह रिचार्ज प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसमें डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS जैसे फायदे दिए जा रहे हैं।
4. STV599: सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में डेली 3GB डेटा, 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को कुल 252GB डेटा मिलेगा।
 

78
BSNL के 54 व 30 दिनों वाले अनलिमिटेड प्लान

5. STV347: BSNL के 54 दिनों वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस सस्ते रिचार्ज प्लान में 108GB 4G डेटा मिलेगा।
6. PV199: सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

88
ये हैं सबसे सस्ते प्लान

7. PV153: BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 26 दिनों की वैलिडिटी, 26GB डेटा, परडे 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
8. STV118: BSNL के 20 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 10GB डेटा के साथ-साथ रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।

Read more Photos on

Latest Stories