लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः UCO बैंक में निकली इस पोस्ट के लिए 544 वैकेंसी- मिलेगा 15,000 स्टाईपैंड

First Published Jul 6, 2024, 11:51 AM IST

UCO बैंक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 544 अपरेंटिस पोस्ट के लिए जारी की गई है। अप्रेंटिसशिप ड्यूरेशन के दौरान सेंट्रल गर्वनमेंट द्वारा किसी भी सब्सिडी एमाउंट सहित 15,000 रुपये का मंथली स्टाईपेंड अप्रेंटिस को दिया जाएगा।
 

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः UCO बैंक में निकली इस पोस्ट के लिए 544 वैकेंसी- मिलेगा 15,000 स्टाईपैंड

UCO बैंक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 544 अपरेंटिस पोस्ट के लिए जारी की गई है। अप्रेंटिसशिप ड्यूरेशन के दौरान सेंट्रल गर्वनमेंट द्वारा किसी भी सब्सिडी एमाउंट सहित 15,000 रुपये का मंथली स्टाईपेंड अप्रेंटिस को दिया जाएगा।

UCO बैंक भर्ती 2024 के लिए यहां करें अप्लाई?

UCO बैंक ने 544 अपरेंटिस पोस्ट को भरने के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस शुरू कर दिया है। इच्छुक कैंडिडेट जो पोस्ट के लिए पात्र हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार कैंडिडेट केवल एक राज्य में ही नियुक्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UCO बैंक अप्रेंटिस के लिए कितना है ट्रेनिंग ड्यूरेशन?

UCO बैंक अप्रेंटिस पोस्ट के टोटल ड्यूरेशन कांट्रैक्ट डेट से एक वर्ष होगी। ऑनलाइन रिटेल एग्जाम या इंटरव्यू के आयोजन, शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों की लिस्ट और सेलेक्शन के लिए प्रोविजनल क्वालीफाईड कैंडिडेटों के रिजल्ट की जानकारी यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

UCO बैंक अप्रेंटिस में कितना मिलेगा स्टाईपेंड?

ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ट्रेनीज को सेंट्रल गर्वनमेंट द्वारा दिए जाने वाले किसी भी सब्सिडी एमाउंट सहित 15,000 रुपये का मंथली स्टाईपेंड दिया जाएगा। इसमें यूको बैंक द्वारा 10,500 रुपये का पेमेंट शामिल होगा और वजीफे में गर्वनमेंट का हिस्सा, 4,500 रुपये, मौजूदा गाइड लाईन के अनुसार DBT मोड के माध्यम से सीधे कैंडिडेट के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

UCO बैंक अप्रेंटिस पोस्ट के लिए क्या है क्वालिफिकेशन?

कैंडिडेटों के पास सेंट्रल गर्वनमेंट या उसके रेगुलट्री बॉडीस द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता का रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को या उससे पहले घोषित किया जाना चाहिए। कैंडिडेटों को विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट या कॉलेज द्वारा जारी मार्कशीट और प्रोविजनल या डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

UCO बैंक अप्रेंटिस पोस्ट के लिए क्या है क्राइटेरिया?

ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "कैंडिडेटों ने पहले यूको बैंक या किसी अन्य संगठन के साथ अप्रेंटिस नहीं की होनी चाहिए या समय-समय पर रिवाईज अप्रेंटिसेस एक्ट 1961 के अनुसार कैंडिडेट अप्रेंटिस प्राप्त नहीं किया हो। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिस संगठन से वह अप्रेंटिस प्राप्त कर रहा था, वहां से हटाए गए किसी भी कैंडिडेट पर विचार नहीं किया जाएगा।"

click me!