एलन मस्क का X पर बड़ा धमाका, सिर्फ इतने रुपए में पाएं ये सीक्रेट फीचर्स?

Published : Dec 01, 2025, 11:19 AM IST

एलन मस्क के X ने भारतीय यूजर्स के लिए ₹89 का प्रीमियम ऑफर पेश किया है। यह पहले महीने के लिए है और नए यूजर्स को पोस्ट एडिट, ज्यादा रीच जैसे कई फायदे देगा।

PREV
15
भारतीय यूजर्स के लिए एलन मस्क का शानदार ऑफर

सोशल मीडिया पर छा जाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी! एलन मस्क के X (पहले ट्विटर) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है।

सैकड़ों रुपये वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ ₹89 में मिल रहा है। लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है!

25
2 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा यह ऑफर

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने और उसे 'X' में बदलने की तीसरी सालगिरह के मौके पर यह खास ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए है।

आखिरी तारीख: यह ऑफर 2 दिसंबर, 2025 को खत्म हो जाएगा। इससे पहले सब्सक्राइब करने वालों को ही यह ₹89 में मिलेगा।

35
इस ऑफर को पाने के लिए कुछ शर्तें हैं...

1. सिर्फ नए यूजर्स के लिए: यह ऑफर केवल उन नए यूजर्स के लिए है, जिन्होंने अब तक X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।

2. सिर्फ पहले महीने के लिए: ₹89 का यह चार्ज सिर्फ पहले महीने के लिए है। दूसरे महीने से रेगुलर चार्ज लगेगा।

45
मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑफर को कर सकते हैं एक्टिवेट

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं

1. X ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

2. अपनी 'प्रोफाइल' आइकन पर क्लिक करें।

3. साइडबार में 'प्रीमियम' बटन पर टैप करें।

4. स्क्रीन पर ₹89 का ऑफर दिखेगा। उसे चुनें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI से पेमेंट करें।

55
₹89 में आपको मिलेंगे कई खास फीचर्स

सिर्फ ₹89 में आपको कई खास फीचर्स मिलेंगे जो आम यूजर्स को नहीं मिलते:

पोस्ट एडिट करें: पोस्ट करने के बाद भी गलती सुधारने के लिए उसे 'एडिट' कर सकते हैं।

एनालिटिक्स: आपकी पोस्ट को कितने लोगों ने देखा, इसकी पूरी जानकारी पाएं।

ज्यादा रीच: आपके कमेंट्स और पोस्ट्स को दूसरों से पहले दिखाया जाएगा, जिससे फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

कमाई का मौका: ज्यादा रीच मिलने पर आप भविष्य में अपने X अकाउंट से पैसे भी कमा सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories