mynation_hindi

महज 200 रुपए की फीस में कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें क्या है प्रॉसेस?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 01, 2024, 02:50 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 03:11 PM IST

स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी (SERA) ने भारतीय नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री (Astronauts) बनने का मौका देने के लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की है।

PREV
110
महज 200 रुपए की फीस में कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें क्या है प्रॉसेस?
महज 200 रुपए की फीस में कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें क्या है प्रॉसेस?

महज 200 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराकर आप अंतरिक्ष की सैर, कर सकते हैं। ये सुनहरा मौका एक कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। 

210
भारतीय नागरिकों को एस्ट्रोनॉट बनने का मौका

स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी (SERA) ने भारतीय नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री (Astronauts) बनने का मौका देने के लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की है।

310
अंतरिक्ष यात्रा के पीछे कंपनी ने बताया ये उद्देश्य

इस महत्वपूर्ण सहयोग का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा (Space Travel) को डेमोक्रेटिक बनाना और लिमिटेड स्पेस प्रेसेंस वाले देशों के व्यक्तियों के लिए अपारचुनिटी पैदा करना है।
 

410
कर्मन लाइन से अलग 11 मिनट की होगी अंतरिक्ष सैर

ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड, एक रियूजेबल सबारबाइटल राकेट, सेलेक्टेड एस्ट्रोनाट्स को पृथ्वी की सतह से 100 KM ऊपर स्पेस की इंटरनेशनल रिक्गनाईज्ड बाउंड्री, कर्मन लाइन से अलग 11 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा।

510
भारतीय नागरिकों को शामिल करने के पीछे बताई गई ये वजह

SERA के सह-संस्थापक जोशुआ स्कर्ला ने प्रोग्राम में भारत के शामिल होने पर उत्साह व्यक्त किया, जिसमें देश की हाल की स्पेस उपलब्धियों का हवाला दिया गया, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग भी शामिल है।

610
एस्ट्रोनाट्स बनने के लिए कैसे करें अप्लाई?

इंडियन सिटिजन करीब $2.50 (208 रुपए ) के मामूली फीस पर रजिस्ट्रेशन करके इस ऐतिहासिक अवसर में भाग ले सकते हैं, जिसमें वेरिफिकेशन भी शामिल है। सेलेक्शन प्रॉसेस वोटिंग के जरिए होगा। जिसमें देश के नागरिक अपने देश के स्पेस रिप्रजंटेटिव को चुन सकेंगे। 

710
वोटिंग प्रॉसेस से होगा स्ट्रोनॉट़स का सेलेक्शन

कैंडिडेट को ब्लू ओरिजिन की फिजिकल रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा और वे विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वोट के लिए प्रचार कर सकते हैं। वोटिंग प्रॉसेस पूरा होने से पहले तीन चरणों से गुज़रेगा, जिसमें जनता केवल अपने संबंधित देशों या क्षेत्रों के कैंडिडेट के लिए वोट करेगी।

810
अंतरिक्ष को सभी के लिए सुलभ बनाने का दोहराया मकसद

न्यू शेपर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल जॉयस ने स्पेस को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए ब्लू ओरिजिन की प्रतिबद्धता को दोहराया और भारतीय नागरिक को स्पेस में भेजने के SERA के प्रयासों का समर्थन करने पर गर्व जताया।

910
एस्ट्रोनाट्स को फ्लाइट पर जाने से पहले दी जाएगी 3 दिन की ट्रेनिंग

सेलेक्टेड एस्ट्रोनाट्स को फ्लाइट पर जाने से पहले वेस्ट टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के लांस साइट पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। यह पहल न केवल भारतीय नागरिकों के लिए एक अनूठा अवसर है, बल्कि स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च में भारत की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के साथ भी मेल खाती है।
 

1010
स्पेस प्रोग्राम में लगातार प्रगति कर रहा भारत

ध्यान रहें कि भारत अपने स्पेस प्रोग्राम में लगातार प्रगति कर रहा है, SERA और ब्लू ओरिजिन के साथ यह सहयोग इंडियन सिटिजंस के लिए स्पेस एक्सप्लोरेशन के फ्यूचर में योगदान देने और भाग लेने की नई पॉसबिलिटीज को ओपेन करता है।

Read more Photos on