Pet Travel Rule in Train: ट्रेन के सिर्फ इस क्लास में आप ले जा सकते हैं पालतू कुत्ते

Published : Nov 21, 2025, 04:36 PM IST

भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट है, ये तो हम सब जानते हैं। रेलवे से जुड़े कई नियम-कायदे हैं। आज हम ऐसे ही एक नियम के बारे में जानेंगे। 

PREV
15
क्या ट्रेन में कुत्ते ले जा सकते हैं?

भारतीय रेलवे में कुत्तों को ले जाने की इजाज़त है। लेकिन सबकी सुरक्षा, सफ़ाई और दूसरे यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए कुछ खास नियम बनाए गए हैं। इन्हीं नियमों के तहत कुत्तों के साथ सफ़र करना होता है।

25
फर्स्ट AC या फर्स्ट क्लास में कैसे ले जाएं?

फर्स्ट AC या फर्स्ट क्लास में मालिक अपने कुत्ते को साथ ले जा सकता है। लेकिन शर्त यह है कि इसके लिए मालिक को पूरा केबिन बुक करना होगा। यह नियम दूसरे यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए है।

35
दूसरे कोच में इजाज़त क्यों नहीं है?

AC स्लीपर, AC चेयर कार, स्लीपर और सेकेंड क्लास जैसे सामान्य कोच में कुत्तों को ले जाना मना है। क्योंकि इन कोच में ज़्यादा यात्री होते हैं और कुत्तों की वजह से उन्हें असुविधा या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

45
अगर केबिन बुक नहीं कर पाए तो?

अगर पूरा केबिन बुक करना मुमकिन न हो, तो इसका भी एक रास्ता है। कुत्तों को ब्रेक/पार्सल वैन के खास डॉग बॉक्स में ले जा सकते हैं। इसके लिए स्टेशन के पार्सल ऑफिस में बुकिंग करानी होती है।

55
अगर छोटे पिल्ले हों तो..

छोटे पिल्लों को हैंड बास्केट में रखकर किसी भी कोच में ले जा सकते हैं। इसके लिए बस थोड़ी सी फीस देनी होगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती, स्टेशन के पार्सल ऑफिस से ही करानी पड़ती है।

Read more Photos on

Recommended Stories