Withdraw PF Money From Mobile: फोन से ही निकाल सकते हैं PF का पैसा, आसान है प्रोसेस

Published : Nov 20, 2025, 05:42 PM IST

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिए कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा जमा होता है। कई कर्मचारियों को यह पैसा निकालने का तरीका नहीं पता होता, जिससे वे परेशान रहते हैं। आप घर बैठे अपने फोन से ही पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।

PREV
15
EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें

पीएफ निकालने के लिए EPFO मेंबर सेवा पोर्टल पर जाएं। UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें। UAN न होने पर HR से संपर्क करें। पासवर्ड भूलने पर 'Forgot Password' यूज करें।

25
ऑनलाइन सर्विस में जाएं

लॉग इन के बाद 'Online Services' में 'Claim (Form-31, 19, 10C)' पर क्लिक करें। यह पीएफ एडवांस, फुल विड्रॉल और पेंशन के लिए है। सिस्टम आपकी जरूरत के अनुसार सही फॉर्म चुन लेगा।

35
आधार और बैंक डिटेल्स चेक करें

स्क्रीन पर आधार, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड ध्यान से जांचें। गलती होने पर क्लेम रुक सकता है। आधार-पीएफ और बैंक-पीएफ लिंक होना जरूरी है। लिंक न हो तो HR या EPFO से अपडेट कराएं।

45
विड्रॉल फॉर्म भरें

विड्रॉल फॉर्म में निकाली जाने वाली रकम, कारण, पता और पैन की जानकारी भरें। आप मेडिकल, शादी, पढ़ाई, घर की मरम्मत जैसे कारणों के लिए पैसा निकाल सकते हैं। हर कारण के लिए नियम अलग हैं।

55
3 दिन में खाते में आएगा पैसा

फॉर्म सबमिट कर OTP से वेरिफाई करें। क्लेम EPFO ऑफिस जाएगा। सब सही रहा तो 3 वर्किंग डेज में पैसा बैंक खाते में आ जाएगा। KYC या डिटेल्स मिसमैच होने पर प्रोसेस में देरी हो सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories