वेटिंग टिकट पर अब नहीं कर पाएंगे सफर? जान लें रेलवे का ये बेहद जरूरी नियम

Published : Nov 24, 2025, 09:16 AM IST

रेलवे के नए नियमों के अनुसार, चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट वाले स्लीपर/AC कोच में यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे में आपको UTS ऐप से जनरल टिकट लेकर ही सफर करना होगा, वरना जुर्माना लग सकता है।

PREV
14
टिकट कन्फर्म होने में होती है समस्या

परिवार के साथ ट्रेन में सफर करते वक्त अक्सर कुछ लोगों की टिकट कन्फर्म नहीं होती। पहले एक PNR पर वेटिंग टिकट वाले भी सफर कर लेते थे, लेकिन अब नए नियमों के बाद ऐसा नहीं हो सकता।

24
चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट वाले नहीं कर सकते यात्रा

रेलवे के नियम के अनुसार, सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले ही स्लीपर/AC कोच में सफर कर सकते हैं। चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग टिकट वालों को TTE यात्रा नहीं करने देंगे और जुर्माना भी लगा सकते हैं।

34
UTS ऐप से खरीद सकते हैं जनरल टिकट

अगर टिकट RAC में बदल जाए, तो दो लोग एक सीट शेयर कर सकते हैं। चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग में है, तो आपको जनरल टिकट लेकर यात्रा करनी होगी, जिसे UTS ऐप से भी खरीद सकते हैं।

44
तो IRCTC उसे खुद कैंसिल कर देता है

अगर ऑनलाइन बुक की गई टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो IRCTC उसे खुद कैंसिल कर देता है और रिफंड मिल जाता है। खाली सीटों को TTE वेटिंग/RAC यात्रियों को दे सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories