4. खराब नेटवर्क सिग्नल (Poor Network Signal)
अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां सिग्नल कमजोर है, तो आपका फोन सिग्नल ढूंढने में बहुत ज्यादा पावर इस्तेमाल करेगा। इससे बैटरी बहुत तेजी से खत्म होती है। खासकर, अगर 5G ऑन है तो चार्ज और जल्दी खत्म होगा।
• उपाय: सिग्नल न होने पर 'एरोप्लेन मोड' (Airplane Mode) ऑन कर सकते हैं। अगर वाई-फाई (Wi-Fi) है, तो मोबाइल डेटा की जगह उसका इस्तेमाल करें।
5. बैटरी की घटती हेल्थ (Battery Health Degradation)
लिथियम-आयन बैटरी समय के साथ स्वाभाविक रूप से कमजोर हो जाती हैं। अगर आपका फोन 2-3 साल से ज्यादा पुराना है, तो संभव है कि उसकी बैटरी हेल्थ कम हो गई हो।
• उपाय: आईफोन और कुछ एंड्रॉयड फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने का ऑप्शन होता है। रात भर फोन चार्ज करने से बचें। अगर बैटरी हेल्थ 80% से नीचे चली जाए, तो बैटरी बदलवाना ही बेहतर है।