सरकारी स्कीम्स: LIC ने एक साथ लॉन्च किए 4 नए प्लान, अब पॉलिसी होल्डर को मिलेगी ये सुविधा

First Published | Aug 7, 2024, 1:22 PM IST

LIC ने 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें LIC का युवा टर्म, LIC का डिजी टर्म, LIC का युवा क्रेडिट लाइफ और LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ शामिल हैं। जानिए इन प्लान्स की विशेषताएं, लाभ और कैसे करें अप्लाई।

LIC की इन पॉलिसियों में इंश्योर्ड पर्सन को मिलेगा कितना बेनीफिट?

LIC Launched 4 New Plans: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने अपने ग्राहकों को टर्म इंश्योरेंस का लाभ और लोन चुकाने से सुरक्षा देने के लिए एक साथ 4 नए प्लान पेश किए हैं। कस्टमर इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं. इसमें पॉलिसीधारकों को 5 करोड़ रुपये तक के बीमा का लाभ मिलेगा।
 

LIC के कौन हैं 4 नए प्लान?

LIC के के ये हैं चार लेटेस्ट प्लान, जिन्हें एक साथ लांच किया गया है। 
1. LIC का युवा टर्म
2. LIC का डिजी टर्म
3. LIC का युवा क्रेडिट लाइफ
4. LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ

LIC ने क्यों लॉन्च किए न्यू प्रोडक्ट?

LIC ने बताया कि नए युवा टर्म (LIC का युवा टर्म) का लाभ केवल ऑफलाइन एजेंट के जरिए ही लिया जा सकता है, जबकि LIC का डिजी टर्म केवल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। ये दोनों प्रोडक्ट उन युवाओं के लिए पेश किए गए हैं, जो अपने जीवन के शुरुआती दौर में टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं। इससे उन्हें बेहतर ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही LIC ने टर्म इंश्योरेंस के जरिए लोन देनदारियों को कवर करने के लिए न्यू प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। LIC का युवा क्रेडिट लाइफ और LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ। इसमें LIC युवा क्रेडिट ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है और LIC डिजी क्रेडिट लाइफ केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।

LIC का युवा टर्म और एलआईसी का डिजी टर्म

 LIC का युवा टर्म/डिजी टर्म एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है, जो पॉलिसी पीरियड के दौरान ईश्योंरेंस होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को फाईनेंसियल सिक्योरिटी प्रदान करता है। यह एक नॉन-पार प्रोडक्ट है, जिसके तहत मृत्यु पर देय लाभ की गारंटी है।
 

क्या हैं विशेषताएं?

पॉलिसी लेते समय मैक्सिमम आयु 18 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) और मैक्सिमम 45 वर्ष है। मैच्योरिटी पर मैक्सिमम एज 33 वर्ष (लास्ट डेट ऑफ बर्थ) और मैक्सिमम एज 75 वर्ष (लास्ट डेट ऑफ बर्थ) है।मिनिमम मूल बीमा राशि 50,00,000/- रुपये है और मैक्सिमम मूल बीमा राशि 5,00,00,000/- रुपये है। 5 करोड़ रुपये से अधिक की मूल बीमा राशि पर केस-टू-केस आधार पर विचार किया जा सकता है।

महिलाओं के लिए मिलेगा विशेष प्रीमियम का लाभ

आकर्षक हाई इंश्योरेंस एमाउंट छूट का लाभ। महिलाओं के लिए विशेष कम प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं। रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट के तहत इंश्योर्ड पर्सन की मृत्यु पर ड्यू एमाउंट वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना या मृत्यु की डेट तक पेमेंट किए गए कुल प्रीमियम का 105% या मृत्यु पर ड्यू पूरी एमाउंट में से जो भी अधिक हो, वह होगी।

सिंगल प्रीमियम पेमेंट के तहत डेथ बेनीफिट

सिंगल प्रीमियम का 125% या मृत्यु पर ड्यू पूरी एमाउंट में से जो भी अधिक हो, वह होगा। एलआईसी की युवा क्रेडिट लाइफ और LIC की डिजी क्रेडिट लाइफ LIC की युवा क्रेडिट लाइफ/डिजी क्रेडिट लाइफ एक गैर-बराबर, गैर-लिंक्ड, लाइफ, पर्सनल, शुद्ध रिश्क स्कीम है। यह एक शुद्ध घटती अवधि बीमा योजना है जिसमें पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु लाभ कम हो जाएगा।

click me!