1 अगस्त 2024 से बदलने जा रहे हैं ये 5 बड़े नियम....जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

First Published Jul 27, 2024, 12:51 PM IST

New Rules From 1st August 2024: 1अगस्त 2024 से LPG सिलेंडर की कीमत, HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम, Google Maps की फीस, और बैंक अवकाश जैसे कई बदलाव होने जा रहे हैं। जानें कैसे ये बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे।

जाने 4 दिन बाद क्या-क्या बदलने वाला है?

New Rules From 1st August 2024: हर महीने की पहली तारीख को कुछ बदलाव होते हैं। यहां हम आपको आज उन बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जो 1 अगस्त 2024 से लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है। 1 अगस्त को LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होगा। साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड के चार्ज में भी चेंजिंग होने जा रही है। इनके अलावा और भी कई चीजों में बदलाव होंगे, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। यहां जानें 01 अगस्त से क्या-क्या बदलने वाला है। 
 

1. LPG गैस सिलेंडर की कीमत में होगी चेंजिंग

प्रत्येक महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। 01 अगस्त को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम तय हो जाते हैं। पिछले महीने सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए थे, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस बार उम्मीद है कि सरकार पहले तो घरेलू नहीं तो कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कुछ न कुछ बदलाव जरूर करेगी। 

2. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम

किराया चुकाने के लिए क्रेड, चेक, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज और ऐसी अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से ट्रांजेक्शन की राशि पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेन-देन 3000 रुपए तक सीमित होगा। ईंधन के ट्रांजेक्शन पर 15,000 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन से कम के ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा फीस नहीं लगेगा। हालांकि 15,000 रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरी राशि पर 1% शुल्क लगेगा, जो पर ट्रांजेक्शन 3,000 तक सीमित होगा।
 

3. यूटिलिटी ट्रांजेक्शन के भी चेंज होंग रूल

आने वाले महीने अगस्त की पहली तारीख से 50,000 से कम के ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगेगा। 50,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरी राशि पर 1% फीस लगेगा, जो पर  ट्रांजेक्शन 3000 रुपये तक सीमित होगा। CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य जैसे थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए किए गए ट्रांजेक्शन पर 1% शुल्क लगेगा, जो पर ट्रांजेक्शन 3000 रुपये तक सीमित होगा। बकाया राशि के आधार पर लेट पेमेंट चार्ज प्रोसेसिंग को 100 रुपये से बढ़ाकर 1,300 रुपये कर दिया गया है।

अब लगेगा EMI प्रोसेसिंग चार्ज

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर EG- EMI ऑप्शन का लाभ उठाने पर 299 रुपये तक का EMI प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। HDFC बैंक 1 अगस्त 2024 से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में बदलाव लागू करेगा। 1 अगस्त, 2024 से टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को टाटा न्यू UPI ID का उपयोग करके किए गए पात्र UPI ट्रांजेक्शन पर 1.5% न्यूकॉइन मिलेंगे।

4. गूगल मैप्स ने रूल में किया बदलाव, फीस में 70% की कटौती

Google Maps ने भारत में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो 1 अगस्त 2024 से पूरे देश में लागू होंगे। कंपनी ने भारत में अपनी सर्विस के लिए शुल्क में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है। इसके साथ ही अब गूगल मैप्स अपनी सर्विस के बदले डॉलर की जगह भारतीय रुपये में शुल्क लेगा। हालांकि, इस बदलाव का असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनसे कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली गई है।

5. अगस्त में बैंक अवकाश

अगस्त का महीना आने वाला है। साल 2024 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। अगस्त महीने में वीकेंड के कारण बैंक छह दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न त्योहारों के कारण सात दिन की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

click me!