mynation_hindi

सरकारी स्कीम्स: पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम है शानदार - 5 लाख के इन्वेस्ट पर पाएं 2.25 लाख ब्याज-पढ़े डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 09, 2024, 10:25 AM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 10:27 AM IST

Post Office Scheme: शानदार रिटर्न और सेफ इन्वेस्टमेंट के मामले में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स काफी लोकप्रिय हो रही हैं। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए कई बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक खास स्कीम इन्वेस्टर्स को सिर्फ ब्याज के जरिए लाखों कमाने में मदद करती है। 

PREV
16
सरकारी स्कीम्स: पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम है शानदार - 5 लाख के इन्वेस्ट पर पाएं 2.25 लाख ब्याज-पढ़े डिटेल
सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ मिलता है तगड़ा रिटर्न

Post Office Scheme: शानदार रिटर्न और सेफ इन्वेस्टमेंट के मामले में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स काफी लोकप्रिय हो रही हैं। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए कई बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक खास स्कीम इन्वेस्टर्स को सिर्फ ब्याज के जरिए लाखों कमाने में मदद करती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम की। 5 साल की इस स्कीम में पैसा सेफ रहने के साथ रिटर्न भी तगड़ा है।  

26
TD स्कीम में मिलता है 7.5 फीसदी ब्याज

सभी लोग चाहते हैं कि वो अपनी कमाई में से कुछ सेव करके ऐसी जगह इन्वेस्ट करे, जहां पैसा भी सेफ रहे और उस पर शानदार रिटर्न भी मिले। ऐसे में अब पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही स्माल सेविंग स्कीम्स काफी लोकप्रिय साबित हो रही हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम की बात करें तो यह जबरदस्त ब्याज के साथ-साथ शानदार बेनीफिट भी देती है। इस योजना में निवेश पर 7.5 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता है।

 

36
TD का इंटरेस्ट रेट गर्वनमेंट ने  बढ़ाया

पिछले साल 1 अप्रैल 2023 को 5 साल पीरियड वाली इस पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी गई थी। इस इंटरेस्ट रेट के साथ यह पोस्ट ऑफिस स्कीम सबसे अच्छी सेविंग स्कीमों में से एक है, क्योंकि यह गारंटीड इनकम का वायदा करती है। 
 

46
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 से 5 साल तक का है टाइम लॉक पीरियड

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में इन्वेस्टर्स अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके तहत 1, 2, 3 और 5 वर्ष के लिए पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है। एक साल पर 6.9% ब्याज मिलता है। 2 या 3 साल के इन्वेस्ट करने पर 7% और 5 साल इन्वेस्ट पर 7.5 परसेंट ब्याज मिलता है। हालांकि कस्टमर के इन्वेस्ट को डबल होने में पांच साल से अधिक का टाइम लगता है।
 

56
ब्याज से मिलेगी 2 लाख से ज्यादा की कमाई

अगर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल होने का कैलकुलेशन देखें तो मान लीजिए कोई कस्टमर पांच साल के लिए 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है और उस पर 7.5 फीसदी के रेट से ब्याज पाता है तो इस पीरियड में उसे डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा। निवेश का एमाउंट जोड़कर कुल मैच्योरिटी राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी, यानी आप इसमें इन्वेस्ट करके लाखों रुपये की गारंटीड इनकम कमा सकते हैं।

66
टैक्स में भी मिलती है छूट

टाइम डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का बेनीफिट भी मिलता है। इस सेविंग स्कीम में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का अकाउंट उसके फैमिली मेंबर के जरिए खोला जा सकता है। इसमें मिनिमम 1,000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है। जिसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता है।

Read more Photos on

Recommended Stories