mynation_hindi

सरकारी स्कीम्स: POTD vs Bank FD में बेहतर कौन?- किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न, चेक डिटेल

Surya Prakash Tripathi | Published : Jul 21, 2024 1:22 PM

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (POTD) बनाम बैंक FD: सुरक्षित निवेश के लिए दोनों विकल्प अच्छे हैं, लेकिन POTD में अधिक ब्याज दर और गारंटीड रिटर्न मिलता है। जानें कौन सा विकल्प बेहतर है और कैसे करें सही चुनाव।

16
सरकारी स्कीम्स:  POTD vs Bank FD में बेहतर कौन?- किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न, चेक डिटेल
सेफ इन्वेस्ट के लिए कौन है बेहतर?

POTD vs Bank FD: आजकल सेविंग करना बहुत जरूरी है। फ्यूचर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग सेविंग के साथ-साथ इन्वेस्ट भी करते हैं। हालांकि, इन्वेस्ट के कई विकल्प मौजूद हैं। कई निवेशक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं। सुरक्षित निवेश ऑप्शंस में सबसे पहले ध्यान बैंक FD और पोस्ट ऑफिस स्कीम पर आता है। अगर आप भी बैंक FD का ऑप्शन चुनने जा रहे हैं तो अभी रुकिए। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में आपको बैंक FD से ज्यादा इंटरेस्ट और गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

26
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट कितना है?

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम में कोई जोखिम नहीं है और यह गारंटीड रिटर्न देती है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 5 साल की पीरियड के लिए 7.5 परसेंट ब्याज (Post Office Term Deposit Interest Rate) मिल रहा है। इस स्कीम में सभी इन्वेस्टर्स के लिए एक समान इंटरेस्ट रेट है, यानी सीनियर सिटिजंस को भी 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है।

36
पोस्ट ऑफिस में कैसे और कितना मिलता है ब्याज?

ब्याज सालाना मिलता है, लेकिन इंटरेस्ट का कैलकुलेशन हर तिमाही में होती है। बता दें कि आप फिक्स लिमिट से पहले भी इस स्कीम को बंद कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप फिक्स लिमिट से पहले ब्याज निकालते हैं, तो आपको कम इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इसे ऐसे समझें कि अगर आप 5 साल की स्कीम में 4 साल बाद विड्रॉल करते हैं, तो आपको 4% के रेट से इंटरेस्ट मिलेगा। मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल। इंटरेस्ट रेट: 7.5%

46
बैंक फिक्स डिपॉजिट (FD) रेट क्या है?

बैंक FD की इंटरेस्ट रेट हर बैंक के लिए अलग-अलग होता है। इसके अलावा बैंक FD में सीनियर सिटिजंस और सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए रेट्स अलग-अलग होती हैं। देश के ज्यादातर बड़े बैंक 5 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 7% ब्याज दे रहे हैं।

56
FD पर ये 10 बैंक कितना दे रहा है इंटरेस्ट?

1. SBI जनरल FD पर 7% और सीनियर सिटिजंस को 7.50% 
2. HDFC बैंक जनरल FD पर 7% और सीनियर सिटिजंस को 7.50%   
3. ICICI बैंक जनरल FD पर 7% और सीनियर सिटिजंस को 7.50% 
4. PNB जनरल FD पर 6.50% और सीनियर सिटिजंस को 7.30%
5. BOI जनरल FD पर 6.50% और सीनियर सिटिजंस को 7% 
6. IDBI बैंक जनरल FD पर 6.50% और सीनियर सिटिजंस को 7%   
7. IDFC फर्स्ट जनरल FD पर 7% और सीनियर सिटिजंस को 7.50% 
8. BOB जनरल FD पर 6.50% और सीनियर सिटिजंस को 7.15% 
9. इंडियन बैंक जनरल FD पर 6.25% और सीनियर सिटिजंस को 6.75% 
10.केनरा बैंक जनरल FD पर 6.70% और सीनियर सिटिजंस को 7.20%

66
बैंक में FD कराने से पहले जरूर कर ले ये काम

अगर आप बैंक FD कराते हैं तो सबसे पहले आपको सभी बैंकों की इंटरेस्ट रेट की तुलना कर लेनी चाहिए। इसके अलावा बैंक एफडी के नियम और शर्तों को भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, ताकि आपकों अपनी सेविंग स्कीम पर अधिक से अधिक रिटर्न मिल सके। 

 

Read more Photos on