mynation_hindi

सरकारी स्कीम्स: SBI vs Post Office, जानें 5 साल की FD पर कहां मिलेगा जबरदस्त फायदा

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 05, 2024, 10:41 AM IST

SBI vs Post Office FD: अगर आप 5 साल के लिए SBI में 2 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको कितना मुनाफा होगा और अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो आपको कितना मुनाफा होगा। कैलकुलेशन के जरिए समझें।

PREV
17
सरकारी स्कीम्स: SBI vs Post Office, जानें 5 साल की FD पर कहां मिलेगा जबरदस्त फायदा
5 साल की FD में कितना मिलेगा इंटरेस्ट रेट?

SBI vs Post Office FD: अगर आप 5 साल के लिए SBI में 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कितना मुनाफा होगा और अगर आप पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कितना मुनाफा होगा। कैलकुलेशन के जरिए समझें।

27
पोस्ट ऑफिस और SBI की 5 साल की FD स्कीम

अगर आप लॉग टर्म के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि बैंक में इन्वेस्ट करें या पोस्ट ऑफिस में, तो यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 5 साल की FD स्कीम के बारे में बता रहे हैं। जिसे चेक करके आप अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं। 

37
पोस्ट ऑफिस- SBI की FD पर इस समय कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट?

फिलहाल पोस्ट ऑफिस में 5 साल की FD पर 7.5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, जबकि SBI 6.75% का मुनाफा होगा। आइए आपको कैलकुलेशन के आधार पर बताते हैं कि अगर आप 5 साल के लिए SBI और पोस्ट ऑफिस में से किसी एक में 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कितना मुनाफा होगा।

 

 

47
SBI में FD करने पर कितना होगा बेनीफिट?

अगर आप SBI में 5 साल के लिए 2 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 6.75 फीसदी के रेट से 79,500 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा। मैच्योरिटी पर कुल 2,79,500 रुपये मिलेंगे। वहीं  आप अगर सीनियर सिटीजन हैं तो 5 साल की 2 लाख रुपये की FD पर 7.25 फीसदी के रेट से इंटरेस्ट दिया जा रहा है। ऐसे में कुल 86,452 रुपये ब्याज मिलेंगे। मैच्योरिटी पर आपको कुल 2,86,452 रुपये मिलेंगे।

57
पोस्ट ऑफिस में FD करने पर कितना होगा मुनाफा?

अगर पोस्ट ऑफिस की बात करें तो इस समय पोस्ट ऑफिस 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। ऐसे में 5 साल के लिए 2 लाख रुपये इन्वेस्ट करने पर आपको मेच्योरिटी पर 89,990 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह से आपकी कुल मैच्योरिटी रकम 2,89,990 रुपए हो जाएगी। सीनियर सिटीजन को भी मैच्योरिटी पर इतना ही एमाउंट मिलेगा। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में 5 साल की FD पर 10450 रूपए का ज्यादा मुनाफा है।
 

67
SBI की दूसरी FD का इंटरेस्ट रेट

1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम की FD पर: 6.80% इंटरेस्ट रेट
2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम की FD पर : 7.00% इंटरेस्ट रेट।
3 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम की FD पर: 6.75% इंटरेस्ट रेट।
5 साल से ज्यादा लेकिन 10 साल तक की FD पर: 6.50% इंटरेस्ट रेट।
सीनियर सिटिजंस को .50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

77
पोस्ट ऑफिस की दूसरी FD पर इंटरेस्ट रेट

1 साल की FD: 6.00% इंटरेस्ट रेट
2 साल की FD: 7.00% इंटरेस्ट रेट
3 साल की FD: 7.10% इंटरेस्ट रेट
5 साल की FD: 7.50% इंटरेस्ट रेट

Read more Photos on

Recommended Stories