Smart Fingerprint Padlock: आज की हाईटेक होती दुनिया में सब कुछ स्मार्ट तरीके से हो रहा है। AI के दौर ने इस दौर को और भी स्मार्ट बना दिया है। ऐसे में अगर आप अपने घर में बिना चाभी का ताला लगाना चाहते हैं, तो अब वो सुविधा भी मौजूद है, वो भी फुल सिक्योरिटी के साथ। जी हां हम बात कर रहे हैं स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक की। मार्केट में उपलब्ध ये पैडलॉक पूरी तरह से स्मार्ट गैजेट हैं। इन्हें आप अपने घर, बक्से, आलमारी कहीं पर भी लगा सकते हैं। चोरों और बदमाशाें से ये पूरी तरह से सुरक्षित होंगे वो भी बिना चाभी के।
ये ताले यानि स्मार्ट पैडलॉक उसी व्यक्ति के फिंगर प्रिंट से खुलेंगे, जिसका फिंगर प्रिंट उसमें एड हो। ये फिंगर प्रिंट एक से अधिक ऐड किए जा सकते हैं, लेकिन पहले से फिंगर प्रिंट ऐड किए बिना इसे खोला नहीं जा सकता है। मतलब साफ है कि अब आपको घर, आफिस, तिजोरी, दुकान, की चाभी का गुच्छा नहीं ढोना हैं। बस अपनी उंगली लगाकर खोल देंगे। आईए बताते हैं कि फिंगर प्रिंट पैडलॉक की सेफ्टी कैसे कर सकते हैं।
फिंगरप्रिंट पैडलॉक एक ऐसा गैजेट है, जिसमें एक टच पैनल या स्क्रीन लगी होती है। पैडलॉक में सेंसर लगा होता है, जो फिंगरप्रिंट मैच करता है। बिना मैचिंग के ये पैडलॉक नहीं खुल सकता है। पैडलॉक में लगा सेंसर सिस्टम पहले फिंगर प्रिंट काे स्कैन करके डेटा पहले ही स्टोर रखता है, जब कभी भी ताला खोलने के लिए फिंगर प्रिंट लगाई जाती है तो तत्काल वह सेंसर पहले से स्टोर फिंगर प्रिंट से वर्तमान फिंगरप्रिंट को मैच करता है। मैच होते ही ताला खुल जाता है। इस पैडॉक के टच पैनल पर एक थर्मल या ऑप्टिकल स्कैनर लगा होता है। इसी पर फिंगर को रखा जाता है।
इस स्मार्ट पैडलॉक में कोई भी व्यक्ति किसी अन्य की फिंगर प्रिंट की नकल नहीं कर सकता। स्कैन मैच न होने पर ताला नहीं खुल सकता। इसके अलावा फिंगरप्रिंट पैडलॉक में चाबी की जरूरत नहीं पड़ती। ये पैडलॉक सिक्योर और यूजर फ्रेंडली माने जाते हैं। इसका यूज भी बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसे खोलने में एक सेकेंड का समय लगता है।
फिंगरप्रिंट पैडलॉक में एक साथ मल्टीपल लोगों के फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं। मतलब साफ है कि पैडलॉक में फैमिली के एक से अधिक मेंबरों की फिंगर प्रिंट स्कैन करके स्टोर किया जा सकता है। इससे चाभी ढोने और खोने की समस्या नहीं होती है। इस फिंगरप्रिंट पैडलॉक में लगी बैटरी को USB केबल से चार्ज कर सकते हैं। ज्यादातर फिंगरप्रिंट पैडलॉक फुल चार्ज होने के बाद लंबा बैकअप देते हैं। अमूमन 1000 से 1100 बार अनलॉक हो सकते हैं। स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक के लिए किसी ऐप या Wi-Fi की जरुरत नहीं है।
नॉर्मल पैडलॉक की तुलना में फिंगरप्रिंट पैडलॉक थोड़े महंगे होते हैं। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 40 से 50% का डिस्काउंट मिल रहा है। अच्छी क्वालिटी के फिंगरप्रिंट पैडलॉक की कीमत 1500 से 2000 रुपए से शुरू हो जाती है। ये गैजेट फिंगरप्रिंट डेटा को स्कैन करके उसे नंबर्स टेम्पलेट में बदलते हैं। जब कोई पहली बार अपनी उंगली स्कैनर पर रखते हैं तो नंबर्स डेटा में कन्वर्ट होता है। फिंगरप्रिंट पैडलॉक घर की सेफ्टी में एक और लेबल बढ़ाता है।
1. पैडलॉक अनलॉक करते टाइम ध्यान रखें कि हाथ साफ हो लेकिन गीले न हों।
2. फिंगरप्रिंट स्कैनर को साफ करके ही अनलॉक करें। स्कैनर गंदा होने पर अनलॉक में दिक्कत होगी।
3. ध्यान रखें फिंगरप्रिंट का 80% हिस्सा स्कैनर एरिया को छू रहा हो।
4. पैडलॉक लगाते समय उसकी चार्जिंग को जरूर चेक करें।
हां, लेकिन सब नहीं, कुछ ही। स्मार्ट पैडलॉक को इनडोर और आउटडोर दोनों स्थानों पर यूज कर सकते हैं। अधिकांश फिंगरप्रिंट पैडलॉक IP60 से IP67 तक की सेफ्टी के साथ आते हैं, जिससे ये पता चलता है कि वो गैजेट कितने पानी या मिट्टी को सह सकता है। मोबाइल की तरह पैडलॉक में भी फिंगरप्रिंट सेट किया जा सकता है।
1. फिंगरप्रिंट पैडलॉक के स्कैनर पर 10 सेकेंड तक फिंगर रखे।
2. ब्लू लाइट जलेगी। जिसके बाद पहला फिंगरप्रिंट (एडमिन) ऐड करें। फिंगरप्रिंट ऐड होते ही ग्रीन लाइट जलेगी।
3. फर्स्ट टाइम फिंगरप्रिंट को एक्टिवेट करने के लिए उंगली को 360 डिग्री के एंगल पर घुमाना होगा।
4. एक से अधिक फिंगरप्रिंट एड करने के लिए पहले एडमिन को फिंगरप्रिंट लगानी होगी।
5. फिंगरप्रिंट डेटा रिमूव करने के लिए एडमिन को 10 सेकंड तक स्कैनर दबाना होगा। रेड लाइट जलते ही डेटा क्लीन हो जाएगा।