
होम बिजनेस: 'वर्क फ्रॉम होम' तो अब आया है, लेकिन 'होम बिजनेस' तो सदियों से चला आ रहा है। हाल के दिनों में घर से किए जाने वाले बिजनेस काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासकर, कई महिलाएं घर की जिम्मेदारियां संभालते हुए अपने खाली समय में पैसे कमाना चाहती हैं। उनके लिए नर्सरी का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें पैसों के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का सुकून भी मिलता है।
जिन बिजनेस में ज्यादा समय, बड़ी लागत या भारी सामान की जरूरत नहीं होती, उन्हें घर से चलाना आसान होता है। नर्सरी एक ऐसा ही सुरक्षित बिजनेस है, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है। अगर आपको पौधों का शौक है, तो आप अपनी बालकनी से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
होम गार्डन, टेरेस गार्डन, पर्यावरण की सुरक्षा और बिना केमिकल वाली सब्जियों जैसे विषयों पर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। इस वजह से लोग अब ज्यादा पौधे खरीद रहे हैं। शादियों, त्योहारों और दुकान की ओपनिंग पर तोहफे में पौधे देना भी आम हो गया है। इससे शहरी इलाकों में पौधों की बिक्री की मांग काफी बढ़ गई है। अगर आपके पास छोटी सी जगह भी है, तो आप धीरे-धीरे पौधे उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
होम नर्सरी बिजनेस की खासियत यह है कि जैसे-जैसे पौधे बड़े होते हैं, उनकी कीमत भी बढ़ती जाती है। जो आज एक छोटा सा पौधा है, दो महीने में फूल देने वाला पौधा बनने पर उसकी कीमत भी बढ़ जाएगी। अगर पौधे नहीं बिकते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं, क्योंकि पौधों का बढ़ना ही अपने आप में एक मुनाफा है।
शुरुआत में, आप लगभग 5,000 रुपये के निवेश के साथ 100 वर्ग फुट की जगह में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए पॉलीथीन बैग, मिट्टी के गमले, नारियल का बुरादा, गोबर की खाद और पानी डालने वाले कैन जैसी आम चीजों की जरूरत होगी। अनुभव होने के बाद, आप और भी तरह के पौधे और शेड नेट लगाकर मुनाफा बढ़ा सकते हैं।
आप किसानों, आस-पास की नर्सरी या थोक विक्रेताओं से पौधे खरीदकर उन्हें बड़ा कर सकते हैं। बेहतर होगा कि पहले कुछ महीने प्रयोग करें और देखें कि आपके इलाके में कौन से पौधे अच्छी तरह से उगते हैं, फिर उन्हीं को ज्यादा संख्या में उगाएं।
सब्जियों, फूलों, औषधीय पौधों, हवा को साफ करने वाले इनडोर प्लांट्स और वास्तु से जुड़े पौधों को उगाने से ग्राहकों तक आपकी पहुंच बढ़ेगी। आप व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मार्केटप्लेस पर तस्वीरें शेयर करके पौधे बेच सकते हैं। आपके पड़ोसी, दोस्त और रिश्तेदार आपके पहले ग्राहक बन सकते हैं।
नर्सरी बिजनेस के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम के लिए आप पौधों की देखभाल पर ट्रेनिंग, घरों के लिए सीधे तौर पर पौधों से जुड़ी सलाह और गार्डन तैयार करने में मदद जैसी सेवाएं भी दे सकते हैं। लेकिन रखरखाव बहुत जरूरी है। कम नमक वाले पानी का इस्तेमाल करें, मिट्टी के गमलों में पानी निकलने के लिए छेद होना चाहिए और हफ्ते में एक बार नीम के तेल वाला पानी स्प्रे करने से कीड़े नहीं लगेंगे। बारिश और तेज गर्मी के समय पौधों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है।
नर्सरी का बिजनेस एक छोटी सी जगह और कम लागत को एक बड़े मौके में बदल सकता है। यह महिलाओं के लिए कमाई के साथ-साथ मानसिक शांति और क्रिएटिविटी देने वाला जरिया बन रहा है। पौधे उगाना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि यह आपको पहचान दिलाने वाला बिजनेस भी बन सकता है। बस शौक से शुरुआत करें, प्रकृति आपको कमाई का रास्ता दिखाएगी! 5 हजार की लागत से 50 हजार तक कमाने वाला यह एक सुपर बिजनेस है! तो महिलाओं, इस मौके का फायदा उठाएं और कमाल कर दिखाएं!