एंटरटेनमेंट डेस्क, Venkaiah Naidu arrived bless marriage of comedian Brahmanandam son । साउथ इंडस्ट्री के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम के सुपुत्र सिद्धार्थ की शादी हैदराबाद में संपन्न हुई । इस दौरान टॉप लीडर्स और साउथ सुपरस्टार मौजूद रहे। इस शादी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और सीएम केसीआर भी अपना आशीर्वाद देने पहुंचे ।
कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ( Brahmanandam ) के बेटे सिद्धार्थ और दुल्हन ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए साउथ इंडस्ट्री के के टॉप स्टार समेत पॉलीटीशियन की मौजूदगी रही ।
211
साउथ स्टार ब्रह्मानंदम साउथ इंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर एक्टर है । उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से गुदगुदाया है। एक्टर के प्यार से हास्य ब्रह्मा ( Hasya Brahma) कहा जाता है ।
311
ब्रह्मानंदम की बेटे सिद्धार्थ की शादी 18 अगस्त को हैदराबाद के गाचीबोवली में एक गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुई ।
411
ब्रह्मानंदम के बेटे सिद्धार्थ की शादी में तमिल इंडस्ट्री के टॉप एक्टर, राजनीतिक शख्सियत शामिल हुए । सिद्धार्थ की शादी बूरा विनय कुमार और पद्मजा की बेटी ऐश्वर्या के साथ संपन्न हुई है।
511
सिद्धार्थ- ऐश्वर्या की शादी में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, एबीएन आंध्र ज्योति एंटरप्राइजेज के एमडी वेमुरी राधा कृष्ण, सिनेमैटोग्राफी मंत्री थलासानी श्रीनिवास यादव, एर्राबेली दयाकर राव, कमलाकर, गंगुला मौजूद थे। पहुंचे ।
611
सिद्धार्थ और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने तेलंगाना के सीएम KCR भी पहुंचे । उन्होंने दूल्हा- दुल्हन को ढेर सारी बधाइयां दी।
711
शादी समारोह में मुरली मोहन, राजेंद्र प्रसाद, नंदमुरी बालकृष्ण, मांचू मोहन बाबू, कोटा श्रीनिवास राव, श्रीकांत परिवार, साई कुमार परिवार, मांचू विष्णु जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण जैसे स्टार शामिल हुए।
811
सिद्धार्थ- ऐश्वर्या की शादी में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से, राजशेखर, राम चरण, उपासना, चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा भी पहुंची ।
नवयुगल को आशीर्वाद देन फिल्म मेकर शिवलेंका कृष्णा प्रसाद, बेलमकोंडा सुरेश, अचिरेड्डी, शेषगिरी राव, केएल नारायण, रघु बाबू और दूसरे सेलेब्रिटी शामिल हुए।
1111
हास्य ब्रह्मा के बेट सिद्धार्थ और बहू ऐश्वर्या ट्रेडीशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे । इस दौरान दोनों की कैमेस्ट्री भी लाजवाब थी ।