Travel

जोश, जुनून लिए आ जाएं उत्तराखंड, 7 ट्रेक पॉइंट दिलाएंगे जन्नत सा मज़ा

Image credits: social media

उत्तराखंड के फेमस ट्रेकिंग पॉइंट

अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट प्लेस है। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में जाना है तो उत्तराखंड के फेमस ट्रेक्स के बारे में जरूर जान लें। 

Image credits: social media

कफनी ग्लेशियर ट्रेक

उत्तराखंड के नंदादेवी के साउथवेस्ट में बना कफनी ग्लेशियर बहुत खूबसूरत प्लेस है। ट्रेकिंग की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,856 है। 

Image credits: social media

नाग टिब्ला ट्रेक

ये ट्रेक मसूरी के पास है। आपको ट्रेक के दौरान घने जंगल, हिमालय का शानदार व्यू,ग्रास लैंड देखने को मिलेंगे। इस ट्रेक की ऊंचाई 3,022 मीटर है। 

Image credits: social media

केदारकांठा ट्रेक

ठंडे मौसम में ट्रेक करने का अपना अलग मजा होता है। उत्तराखंड के केदारकांठा ट्रेक में देवदार के जंगल, ऊंचे पहाड़ों का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा।  

Image credits: social media

पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक

बर्फ से ढकी माउंटेमन पीक और ग्रीनरी का आनंद लेना है तो आपको पिंडारी ग्लेशियर में ट्रेक जरूर करना चाहिए। 
 

Image credits: social media

चोपता चंद्रशिला ट्रेक

आज इस ट्रेक की शुरुआत चोपता शहर से कर सकते हैं। आपको रास्ते में ओक के पेड़ और फॉरेस्ट मिलेगा। आपको ऊंचाई में शिव भगवान का मंदिर भी मिलेगा। 

Image credits: social media

हर की दून में ट्रेकिंग

हिमालय में अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए फेमस हर की दून आपको जरूर जाना चाहिए। यहां आप ट्रेक के साथ ही स्थानीय लोगों के बारे में जान सकते हैं। 

Image credits: social media

खूबसूरती देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, घूम आएं Spiti Valley के ये 6 Place

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की