फिल्म अभिनेता करण ओबेरॉय को जेल में साफ करना पड़ा टॉयलेट

By Team MyNationFirst Published Jul 2, 2019, 8:01 PM IST
Highlights

हाल ही में करण जेल से बाहर आए हैं और उन्होंने एक मीडिया हाउस से जेल में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें जेल में रखा गया था तो वहां पर 90 कैदी थे। उन्हें जेल में खाना भी ऐसा दिया जाता था, जिसे कोई न खा पाए।


टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को जेल जाने के दौरान वहां टॉयलेट भी साफ करना पड़ा। करण का कहना है कि जेल में जिस कमरे में उन्हें रखा गया था, वहां पर 92 कैदी थे और उन्हें टॉयलेट साफ करवाया जाता था। फिलहाल जेल से बाहर आने के बाद करण अपनी जिंदगी फिर से शुरू करना चाहते हैं।

असल में हाल ही में करण जेल से बाहर आए हैं और उन्होंने एक मीडिया हाउस से जेल में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें जेल में रखा गया था तो वहां पर 90 कैदी थे। उन्हें जेल में खाना भी ऐसा दिया जाता था, जिसे कोई न खा पाए। लिहाजा शुरूआत के दिनों में उन्होंने पानी पीकर ही अपनी भूख मिटाई। जब लगा कि ये तो रोज होना है तो उन्होंने जेल का खाना खाया।

लेकिन इस खाने को खाना इतना आसान नहीं है। गंदगी के साथ खाना मिलता था और उन्हें जेल में टॉयलेट भी साफ करना पड़ता था। एक महिला ज्योतिषी के साथ रेप के आरोप में करण ओबेरॉय को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए हैं। ज्योतिष महिला का आरोप था कि करण ने उनसे शादी करने का वादा किया था और बाद में उनका शोषण किया और उनके साथ संबंध बनाए।

महिला के आरोप के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया था। महिला ने ये भी आरोप लगाया था कि 2017 में करण ने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे ब्लैकमेल किया। हालांकि करण का कहना है कि जेल में कैदियों ने उनका काफी सहयोग किया। जेल में सहयोगी कैदी करण को अपनी चादर देते थे और वह इसका तकिया बनाकर सोते थे। लेकिन अब करण अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं और लाइफ में सैटेल होना चाहते हैं।
कौन हैं करण
करण ओबेरॉय टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता हैं और पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं। वह एक मॉडल, गायक और अभिनेता हैं। करण ने ‘स्वाभिमान’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘साया’ सहित कई टेलीविजन सीरियल में अभिनय किया है। इसके साथ ही वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

click me!