mynation_hindi

Study: डायबिटीज की आम दवा से होगा इस कैंसर का खतरा कम, दिल को भी पहुंचाती है फायदा

Bhawana tripathi |  
Published : May 25, 2024, 11:20 AM ISTUpdated : May 25, 2024, 11:21 AM IST
Study: डायबिटीज की आम दवा से होगा इस कैंसर का खतरा कम, दिल को भी पहुंचाती है फायदा

सार

Anti Diabetic Medicine Reduce Risk of Cancer:डेनमार्क की रिसर्च टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली आम दवा यानी एंटी डायबिटिक मेडिसिन मेटफॉर्मिन का सेवन शरीर के कई कैंसर के जोखिम को कम कर देता है।   

Anti Diabetic Medicine benefits for cancer: डेनमार्क की रिसर्च टीम ने स्टडी के माध्यम से चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिसर्चर्स ने बताया है कि डायबिटीज की बीमारी में इस्तेमाल की जाने वाली आम दवा मेटफॉर्मिन कैंसर के जोखिम (Anti Diabetic Medicine Reduce Risk of Cancer) को कम कर सकती है। 

MPN डिसऑर्डर को कम कर देती है डायबिटीज की दवा

MPN (Myeloproliferative Neoplasms) डिसऑर्डर के कारण बोन मैरो में रेड और व्हाइट ब्लड सेल्स तेजी से बढ़नी शुरू हो जाती हैं। साथ ही प्लेटलेट्स में भी इजाफा होने लगता है। जब टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) का रोगी मेटामॉर्फिन खाता है तो ब्लज ग्लूकोज लेवल कम हो जाता है। दवा से इंसुलिन सेंसिटिविटी भी बढ़ती है। जो लोग लंबे समय से मेटामॉर्फिन का सेवन कर रहे हैं उनमें MPN डिसऑर्डर का रिस्क कम हो जाता है। 

अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी द्वारा ब्लड एडवांस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में ये बताया गया कि मेटामॉर्फिन खाने वाले लोगों में ब्लड कैंसर का जोखिम कम हो जाता है। 
रिचर्सर डेनियल का कहना है जिन लोगों ने 5 साल तक डायबिटीज की दवा खाई थी उनमें 1 साल दवा का सेवन करने वालो की अपेक्षा स्ट्रॉन्ग इफेक्ट थे। 

मेटामॉर्फिन दवा के कैंसर का जोखिम कम

 मेटामॉर्फिन खाने से कैंसर का जोखिम क्यों कम होता है, इस बात को लेकर शोधकर्ता अभी जांच कर रहे हैं। स्टडी में ये बात स्पष्ट की गई है कि ब्लड कैंसर के अलावा मेटामॉर्फिन का सेवन कोलोरेक्टल,लीवर, अग्नाशय, पेट और अन्नप्रणाली, प्रोस्टेट जैसे कैंसर के खतरे को 30% से 35% कम करने में भी मदद करता है। 

हार्ट की बीमारियों में डायबिटीज दवा का फायदा

मेटामॉर्फिन न सिर्फ कैंसर से खतरे को कम करती है बल्कि हार्ट संबंधित बीमारियों के जोखिम को भी कम करने में मदद करती है। दवा में न्यूरोप्रोटेक्टिव इफेक्ट होता है जो अल्जाइमर जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों का खतरा कम कर सकती है। 

लाइफस्टाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

PREV

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स