जिंदगी में एक बार जरूर करें हनुमान जी के इन 5 मंदिरों के दर्शन, दूर हो जाएंगे हर कष्ट

By Anshika TiwariFirst Published Apr 23, 2024, 12:19 PM IST
Highlights

Hanuman Jayanti Famous Hanuman Temple: देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही हैं। मंदिरों में भक्तों की भीड़ है। ऐसे में हम आपके लिए बजरंगीबली के देशभर में फेमस 5 मंदिर लेकर आए हैं जहां सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। 

ट्रेवल डेस्क। देशभर में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) की धूम है। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है। बजरंगबली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी हनुमान मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए भारत के फेमस हनुमान मंदिर (Famous Hanuman Tample) की लिस्ट लेकर आए हैं,जहां के दर्शन जीवन में एक बार जरुर करने चाहिए। इन मंदिरों में खुद बजरंगबली विराजमान है और यहां कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है। ऐसे में बिना वक्त जाया किए आपको उन मंदिरों के बारे में बता ही देते हैं। 

1) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji)

राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में खुद सकंटमोचक बालाजी विराजमान है। ये दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यहां पर हर वक्त भक्तों का तांता लगा रहता है। मान्यातओं के अनुसार मंदिर 1 हजार साल भी ज्यादा पुराना है। यहां पर बाबा भैरव,कोतवाल कप्तान और प्रेतराज सरकार की भी पूजा होता है। इतना ही नहीं मंदिर में भूत-प्रेतों का भी इलाज किया जाता है। जिसके दृश्य डरावने होने के साथ हैरान करने वाले होते हैं। हनुमान जी के चमत्कार के आगे बुरी शक्तियां भी नत्मस्तक हो जाती हैं।

2) हनुमान मंदिर प्रयागराज ( Hanuman Mandir Prayagraj)

प्रयागराज स्थित हनुमान मंदिर भारत का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में है। संगम किनारे स्थित ये मंदिर भक्तों के बीच प्रसिद्ध है। यहां तक नदी का जलस्तर बढ़ने पर खुद गंगा मां हनुमान जी का जलाभिषेक करती है। हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती हैं।

3) सालासर बालाजी मंदिर (Salasar Balaji Mandir)

राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी मंदिर भक्तों के बीच अनोखी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। ये भारत का ऐसा इकलौता मंदिर है जहां हनुमान जी दाड़ी और मूछ के साथ विराजमान है। जिसके दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आते हैं। यहां पर 12 महीनें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

4) हनुमान धारा मंदिर चित्रकूट (Hanuman Dhara, Mandir Panchmukhi Hanuman)

यूपी के चित्रकूट में स्थित हनुमान धारा बजरंगबली के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। मंदिर के ठीक बगल से पानी की धारा बहती है जिसे हनुमान धारा कहा जाता है। हनुमान धारा का जल बेहद पवित्र और साफ है जिसे भक्त प्रसाद समझ कर ग्रहण करते हैं। 

5) डुल्या मारुति मंदिर,पूने (Shree Dulya Maruti Mandir)

अगर आप महाराष्ट्र या पूने के आसपास रहते हैं तो डुल्या मारुति मंदिर जा सकते हैं। मान्यातओं के अनुसार ये मंदिर 400 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर 5 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है। जिसे काले पत्थर के काटकर बनाया गया है। यहां हनुमान जयंती के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। आप इस मंदिर के दर्शन किसी भी वक्त कर सकते हैं। 

ट्रेवल-लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए देखें मायनेशन का पेज-


 

tags
click me!